मोतिहारीः अगले साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट शुरू हो गई है. एक तरफ जहां जेडीयू और आरजेडी में पोस्टर वार छिड़ा है, तो दूसरी और जेडीयू और बीजेपी के नेताओं में भी बयानबाजी का दौर चल रहा है. वहीं, राज्य के छोटे-छोटे दल भी बिहार की राजनीति और आगामी चुनाव को प्रभावित करने की जुगाड़ में लग गए हैं.
प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार
राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के पूर्वी चंपारण जिला इकाई का विस्तार करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसका विस्तार करते हुए जिला स्तर पर संगठन तैयार किया जा रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के जिला इकाई के विस्तार के साथ ही कुछ प्रखंडों में अध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया.
जल्द शुरू होगी चुनाव की तैयारी
पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिला और प्रखंड कमिटी बनने के बाद बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियां पार्टी स्तर पर शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके पार्टी के नेता समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर तीसरे मोर्चा के गठन में जुटे हैं. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा से अलग होने के बाद अरुण कुमार सिंह ने नई पार्टी का गठन किया था.