मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Political strategist Prashant Kishor) ने रविवार को पहाड़पुर प्रखंड स्थित इंग्लिश पंचायत के ग्रामीणों के साथ संवाद (Interacting with villagers in Motihari) किया. ग्रामीणों की समस्यायों के बारे में जानकारी ली. इंग्लिश गांव में आयोजित आमसभा में प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर निशाना साधा. भाजपा और नीतीश कुमार पर भी तंज कसा।प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के लोगों ने लालू यादव पर दांव लगाया।लालू यादव ने सामाजिक न्याय के नाम पर जिस समाज को आवाज दी।उन्हें शिक्षा से वंचित रखा.
ये भी पढ़ें : PK का नीतीश पर तंज- 'Home Delivery वाले शराबबंदी से नाराज होकर वायु प्रदूषण के गलत आंकड़े दे रहे'
समीकरण साधने में जुट हैं नीतीश : प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि भूमि सुधार करके पिछड़े समाज के लोगों को जमीन का मालिकाना दिया जाना चाहिए था. भूमि सुधार करके लालू जी ने उस समाज को भूमि नहीं दिया. पिछड़ा समाज लालू जी के समर्थन में नारे लगा सकता है. लेकिन उस समाज का बच्चा कभी बैठ नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि लालू जी के बाद राज्य के लोगों ने नीतीश जी पर दांव लगाया. शुरुआत में नीतीश कुमार ने राज्य में विकास कार्य किया,लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की हार होने के बाद उन्होंने मान लिया कि यहां विकास से कुछ नहीं होगा. उसके बाद नीतीश कुमार भी समीकरण साधने में जुट गए.
"2015 में भाजपा की हार के बाद उसने भी बिहार को लालू और नीतीश के भरोसे छोड़ दिया. इसीलिए 2020 के चुनाव में सबसे ज्यादा सीट जीतने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. राज्य के सामाजिक समीकरण के भय से ही भाजपा ने अपने पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. इसलिए बिहार के विकास के लिए राज्य के सभी समाज के लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा." - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा- 'बिहार के नेताओं की आदत है, कुछ भी कहिए और निकल लीजिए'