ETV Bharat / state

मोतिहारी: पूर्व सरपंच के घर में चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

केसरिया थाना क्षेत्र में पूर्व सरपंच के घर में चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने पूर्व सरंपच की पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया है."

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:56 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व सरपंच के घर में चल रहे मिनी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुए इस कार्रवाई में केसरिया पुलिस ने पूर्व सरंपच की पत्नी और पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. मामला केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का है.

सरपंच की पत्नी और पुत्र गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर पंचायत के पूर्व सरपंच चंदेश्वर दास के घर में बड़े पैमाने पर शराब बनाया जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदेश्वर दास के घर में छापेमारी की. इस दौरान घर में चंदेश्वर दास की पत्नी बबिता देवी और पुत्र विक्की कुमार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, चंदेश्वर दास भागने में सफल रहा.

कई सामानों को किया गया बरामद
पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब, चार गैस सिलेन्डर और चार लोहे का चूल्हा समेत कई बर्तन और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है. पुलिस के अनुसार, पूर्व सरपंच चंदेश्वर दास अपने घर में मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. जिसका भंडाफोड़ किया गया है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व सरपंच के घर में चल रहे मिनी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुए इस कार्रवाई में केसरिया पुलिस ने पूर्व सरंपच की पत्नी और पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. मामला केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का है.

सरपंच की पत्नी और पुत्र गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर पंचायत के पूर्व सरपंच चंदेश्वर दास के घर में बड़े पैमाने पर शराब बनाया जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदेश्वर दास के घर में छापेमारी की. इस दौरान घर में चंदेश्वर दास की पत्नी बबिता देवी और पुत्र विक्की कुमार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, चंदेश्वर दास भागने में सफल रहा.

कई सामानों को किया गया बरामद
पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब, चार गैस सिलेन्डर और चार लोहे का चूल्हा समेत कई बर्तन और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है. पुलिस के अनुसार, पूर्व सरपंच चंदेश्वर दास अपने घर में मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. जिसका भंडाफोड़ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.