ETV Bharat / state

मोतिहारी पुजारी हत्याकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार - Priest Suresh Mastan murder case in East Champaran

मोतिहारी में कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र (Kundavachainpur police station Area) में हुए पुजारी सुरेश मस्तान हत्याकांड (Suresh Mastan murder case) का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पुजारी
पुजारी
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 9:44 AM IST

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में पुजारी सुरेश मस्तान हत्याकांड (Priest Suresh Mastan murder case in East Champaran) का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में हुए पुजारी के हत्याकांड में शामिल हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और मोबाइल जब्त किया है.

पढ़ें-मोतिहारी में गांजा पीने के विवाद में धारदार हथियार से हमला, एक की मौत

सुरेश मस्तान हत्याकांड का उद्भेदन: बताया जाता है कि कुंडवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक और पुजारी सुरेश सिंह उर्फ सुरेश मस्तान की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की साजिश रचने में पांच लोग शामिल थे. इनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का उद्भेदन करते हुए सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित जमीन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने सुरेश मस्तान की हत्या कर दी गई थी.

अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकारी: वहीं पुलिस की तकनीकी आसूचना के आधार पर पुजारी सुरेश हत्याकांड की जांच में कुंडवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों अपराधी आकाश कुमार उर्फ रॉकी और रुपेश कुमार हसनपुर गांव के रहने वाला है. पुलिस के पूछताछ में दोनों अपराधियों ने तीन अन्य अपराधियों के नाम बताया है. इनलोगों के इशारे पर पुजारी सुरेश मस्तान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है. वहीं मामले की छानबीन में जुटे डीएसपी ने गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों से सुरेश मस्तान हत्याकांड के बारे में पूछताछ की तब उनलोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि इस पुजारी की हत्या करने के लिए दो-दो हजार रुपया मिला था.

कैसे हुई थी पुजारी सुरेश की हत्या: बता दें कि विगत 21 जुलाई 2022 को दोपहर में कुण्डवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. पुजारी की हत्या करने के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से फरार हो गया था. बताया जाता है कि अपराधियों ने मंदिर में आराम कर रहे पुजारी सुरेश सिंह के सिर में अपराधियों ने गोली मारी थी. जिसके बाद स्थानीय लोग सड़क पर आक्रोशित होकर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया था.

पढ़ें-मोतिहारी व्यवसायी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले पप्पू यादव, भाजपा पर बरसे

एसपी ने एसआइटी गठन किया: जिसके बाद पूर्वी चंपारण एसपी डॉ. कुमार आशीष (East Champaran SP Kumar Ashish) ने डीएसपी सिकरहना राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस हत्याकांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया था. उसी निर्देश का पालन करते हुए डीएसपी ने अपनी टीम के साथ इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में पुजारी सुरेश मस्तान हत्याकांड (Priest Suresh Mastan murder case in East Champaran) का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में हुए पुजारी के हत्याकांड में शामिल हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और मोबाइल जब्त किया है.

पढ़ें-मोतिहारी में गांजा पीने के विवाद में धारदार हथियार से हमला, एक की मौत

सुरेश मस्तान हत्याकांड का उद्भेदन: बताया जाता है कि कुंडवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक और पुजारी सुरेश सिंह उर्फ सुरेश मस्तान की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की साजिश रचने में पांच लोग शामिल थे. इनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का उद्भेदन करते हुए सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित जमीन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने सुरेश मस्तान की हत्या कर दी गई थी.

अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकारी: वहीं पुलिस की तकनीकी आसूचना के आधार पर पुजारी सुरेश हत्याकांड की जांच में कुंडवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों अपराधी आकाश कुमार उर्फ रॉकी और रुपेश कुमार हसनपुर गांव के रहने वाला है. पुलिस के पूछताछ में दोनों अपराधियों ने तीन अन्य अपराधियों के नाम बताया है. इनलोगों के इशारे पर पुजारी सुरेश मस्तान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है. वहीं मामले की छानबीन में जुटे डीएसपी ने गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों से सुरेश मस्तान हत्याकांड के बारे में पूछताछ की तब उनलोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि इस पुजारी की हत्या करने के लिए दो-दो हजार रुपया मिला था.

कैसे हुई थी पुजारी सुरेश की हत्या: बता दें कि विगत 21 जुलाई 2022 को दोपहर में कुण्डवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. पुजारी की हत्या करने के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से फरार हो गया था. बताया जाता है कि अपराधियों ने मंदिर में आराम कर रहे पुजारी सुरेश सिंह के सिर में अपराधियों ने गोली मारी थी. जिसके बाद स्थानीय लोग सड़क पर आक्रोशित होकर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया था.

पढ़ें-मोतिहारी व्यवसायी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले पप्पू यादव, भाजपा पर बरसे

एसपी ने एसआइटी गठन किया: जिसके बाद पूर्वी चंपारण एसपी डॉ. कुमार आशीष (East Champaran SP Kumar Ashish) ने डीएसपी सिकरहना राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस हत्याकांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया था. उसी निर्देश का पालन करते हुए डीएसपी ने अपनी टीम के साथ इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.