मोतिहारीः राजद विधायक के भाई से 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा मोतिहारी पुलिस ने रविवार को किया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने विधायक के भाई से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाई डॉ. शकील अहमद से अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद शकील अहमद ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
अपराधियों ने स्वीकार की गुनाह
वहीं रंगदारी मांगे जाने का मामला थाना में दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तार दोनों बदमाश मुनीफ और मेराज दरपा थाना क्षेत्र के बथुअहिया गांव के रहने वाले है. वहीं एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी गुनाह भी पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है. अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.