मोतिहारीः बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने बारह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र से नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार विधि विवादित किशोर भी शामिल हैं. वहीं घोड़ासहन थाना क्षेत्र से तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन हुआ है.
हथियार के साथ कारतूस और चरस बरामदः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल, बारह कारतूस, एक किलो पांच सौ ग्राम चरस, लूट का तीन बाइक, एक टैब, एक लैपटॉप और तेरह मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं घोड़ासहन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा हुआ 92 हजार रुपया, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुआ है. ये सभी अपराधी पहले से ही कई कांडों में आरोपी है.
आरोपियों में चार किशोर भी शामिलः एसपी ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में केसरिया की पुलिस ने छापेमारी कर नौ अपराधियों को हिरासत में लिया. जिसमें चार विधि विरुद्ध किशोर हैं, जिनके पास से हथियार, कारतूस, लूट का सामान और मादक पदार्थ बरामद हुआ है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधियों में बुलेट उर्फ सत्येंद्र कुमार यादव, राज कपूर, राजेश कुमार, बब्लू कुमार और औरंगजेब आलम उर्फ लालू समेत चार विधि विरुद्ध किशोर शामिल हैं.
"बुलेट उर्फ सत्येंद्र कुमार यादव के उपर पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थाना के अलावा गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना में सात मामले दर्ज हैं. राज कपूर के उपर कल्याणपुर थाना में तीन और बब्लू कुमार पर कल्याणपुर थाना में एक कांड दर्ज है. जितना थाना क्षेत्र का रहने वाला सन्नी कुमार के अलावा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के रहने वाला विरंजन कुमार और मोहित कुमार शामिल है"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा, हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त