मोतिहारी: जिले में पुलिस ने दर्जनों लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के रुपये के साथ मोबाईल भी बरामद किया है.
'जल्द होगी गिरफ्तारी'
चिरैया पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक अपराधी को गंगा पीपर चौक के समीप से और अपराधी को मधुबनी गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
कई घटना दे चुके थे अंजाम
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सहित इस गैंग में कुल आठ सदस्य हैं. वहीं, बीते दिनों में इस गिरोह ने जिले में कई डकैटी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों को मोबाईल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है और अन्य अपराधीयों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.