मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गई पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. शराब को लेकर छापेमारी करने गयी कोटवा पुलिस की पिटाई से वृद्ध महिला की मौत हो जाने का आरोप है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी घेर लिया. इसके साथ ही कई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
घटना भोपतपुर ओपी क्षेत्र के नयका टोला गांव की बताई जा रही है. छापेमारी करने कोटवा और भोपतपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची थी. छापेमारी के लिए पुलिस कर्मी चोरी की जब्त गाड़ियों से गई थी. जानकारी के अनुसार शराब के कारोबार करने की सूचना पर कोटवा और भोपतपुर थाना की पुलिस भोपतपुर के नयका टोला गांव में छापेमारी करने गयी थी. नयका टोला गांव निवासी छोटे लाल यादव अपने घर में छोटा सा किराना का दुकान चलाते हैं. जहां पुलिस शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी.
गेहूं की कटनी के लिए गया था परिवार
परिवार के सभी सदस्य गेहूं की कटनी के लिए खेत में गये थे. घर में छोटे लाल यादव और उनकी 65 वर्षीया मां सुशीला देवी थी. अहले सुबह हुए छापेमारी का विरोध करने पर पुलिस ने वृद्ध महिला को लात से मारा. जिससे वृद्ध महिला गिर पड़ी और वह फिर नहीं उठी. छोटेलाल यादव के अनुसार पुलिस के लात मारने से उसकी मां की मौत हो गयी है. महिला की मौत होने पर पुलिस भाग खड़ी हुई. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों को रोक रखा है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में शराब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमाला, चौकीदार के घर पर भी तोड़फोड़
वृद्ध मां को मारने का आरोप
मृत वृद्ध महिला के पुत्र छोटे लाल यादव ने बताया कि वह अपने घर में ही छोटा सा किराना दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. सुबह जब घर के सभी सदस्य गेंहू की कटनी करने खेत में गये थे. तभी पुलिस ने छापेमारी की. शराब की खोज के दौरान पुलिस ने वृद्ध मां को पैर से मारकर गिरा दिया. गिरने से उसकी मौत हो गयी है.
कई थानों की पहुंची पुलिस
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि सुशासन की सरकार अपने पुलिस को संसाधनों से परिपूर्ण करने का दावा करती है. लेकिन पुलिस चोरी की जब्त गाड़ियों से भोपतपुर के नयका टोला में छापेमारी करने गयी थी. बहरहाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोक रखा है. वहीं जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के साथ कई थानों की पुलिस भोपतपुर गांव पहुंची हुई है. अधिकारियों की टीम आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही है.