मोतिहारीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शहर के नगर भवन में काव्यांजली का आयोजन किया गया. कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल कवि एवं कवियत्री को सम्मानीत किया. लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
'अखंड भारत वाजपेयी का सपना'
काव्याजंली को संबोधित करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार कर रहे हैं. काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी अखंड भारत की बात किया करते थे, जिसे मोदी जी ने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि पूजा पाठ की किताबों में भारतबर्षे,जम्बूद्विपे,आर्यावर्त्ते का जिक्र आता है. अब वह दिन दूर नहीं जब समस्त आर्यावर्त्त पर भारत का अधिकार होगा.
वाजपेयी की कविताओं का पाठ
काव्याजंली में आए कवियों ने पहले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाओं का पाठ कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया. फिर अपनी-अपनी रचनाओं को सुनाया और श्रोताओं की खूब तालियां भी बटोरी. इस मौके पर स्थानीय कवियों के अलावा बाहर से भी कवियों को बुलाया गया था. बिहार गीत के रचयिता ने भी अपनी प्रस्तूति दी.