मोतिहारी: सुकन्या समृद्धि योजना के अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और अन्य योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चंपारण प्रमंडल के ग्रामीण डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया. चंपारण प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवकों के साथ मुजफ्फरपुर डाक विभाग उतरी परिक्षेत्र के महाध्यक्ष अशोक कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में महा मेला सह सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया.
ग्रामीण डाक सेवकों को किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुजफ्फरपुर उतरी परिक्षेत्र के पीएमजी अशोक कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से सभी के लिए एक टारगेट दिया जाता है. जिस टारगेट को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि डाक कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय -समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है.
सम्मान समारोह आयोजित
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने में चंपारण प्रमंडल पूरे देश में अव्वल है. इसीलिए चंपारण प्रमंडल के डाक सेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.