मोतिहारी: आज पूरा भारत 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएचईडी और प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने मोतिहारी में तिरंगा फहराया. साथ ही परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने जिले वासियों को गणतंत्र दिसव की बधाई भी दी.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
झंडोत्तोलन के मौके पर प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के तकनीकी शिक्षा के लिए प्रत्येक अनुमंडल में आईटीआई की स्थापना और उनके कौशल विकास के लिए प्रत्येक प्रखंड में कुशल युवा कार्यक्रम सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. साथ ही उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह भविष्य को संवारने वाला कार्यक्रम बताया.
परेड का किया निरीक्षण
मंत्री विनोद नारायण झा ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना. झंडोत्तोलन के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार, एसपी नवीन चंद्र झा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.