पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिला के पताही प्रखंड स्थित चंपापुर गांव के लोग जलजमाव से परेशान होकर सोमवार को सड़क पर उतर गए. इस दौरान लोगों ने पताही-ढ़ाका पथ को जामकर आगजनी की और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करने लगे. वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन बाद में मनाने पर लोग सड़क से हटने को राजी हुए.
जलजमाव से परेशान हैं ग्रामीण
वहीं, इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ आए एक महीना से ज्यादा हो गया, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जलजमाव से वे लोग परेशान है, उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों तक गुहार लगा चुके है, लेकिन जलजमाव से उन लोगों को राहत नहीं मिली है. इसी कारण वे लोग आज सड़क पर उतरें है.
पुलिस के काफी मनाने पर लोगों ने हटाया जाम
सड़क जाम की सूचना के बावजूद घंटों देरी से पहुंची पताही थाना की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय पुरुष, महिला, युवा और बच्चे सभी आगजनी कर सड़क पर डटे हुए थे और इस दौरान किसी की भी बात मानने को ग्रामीण तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस के काफी मनाने और जलजमाव की समस्या के निदान के आश्वासन पर आखिरकार ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया दिया.