पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला के पकड़ीदयाल में बंगाल टाइगर ( Bengal Tiger ) दिखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. मक्का के खेत ( Corn Field ) में बैठे बाघ को देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग ( Forest Department ) को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बाघ से दूर हटाने में लगी है. साथ ही पटना से आने वाली रेस्क्यू टीम का वन विभाग इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें - चिकन शॉप में घुसा था अजगर, शिकार करने से पहले वन विभाग ने किया रेस्क्यू
मक्का के खेत में बैठा है बंगाल टाइगर
बताया जाता है कि सुबह में ग्रामीणों ने नगर पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर 15 में एक मक्के के खेत में जंगली जानवर को देखा. जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. वहीं, लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. स्थानीय लोगों ने शुरुआत में शोर-गुल करके बंगाल टाइगर को भगाने की कोशिश की. लेकिन वह मक्के के खेत के पास झाड़ियों में छुपा रहा.
इस दौरान बाघ पास में मौजूद एक कुत्ते पर दहाड़ते हुए उसकी ओर झपटा, तो ग्रामीणों ने उसे खदेड़ना शुरू किया. लेकिन वह बाद में मक्का के खेत में छुप गया. फिलहाल वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में मौके पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें - VIDEO: शिकारी हो गया शिकार, अजगर को निगल गया किंग कोबरा
रेस्क्यू टीम का हो रहा है इंतजार
डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि यह बंगाल टाइगर है. जो वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर इस क्षेत्र में पहुंचा है. उन्होंने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और वाल्मीकिनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है. रेस्क्यू टीम के आने के बाद बाघ को ट्रैप करने का प्रयास किया जाएगा. तत्काल बाघ के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.