ETV Bharat / state

मोतिहारी: कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं लोग, प्रशासनिक दावों की खुल रही है पोल - तापमान 5 डिग्री

पूर्वी चंपारण में लगातार बह रही पछुआ हवा से जिले का तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है. साथ हीं जिले में हो रही बूंदा-बांदी के कारण ठंड कम होने की संभावना नहीं दिख रही है.

कड़ाके की ठंड
कड़ाके की ठंड
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:47 PM IST

मोतिहारी: पूरा बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड ने इस बार पिछले कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लेकिन ठंड से बेहाल जिलावासियों के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं नहीं है. लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था हर जगह किए जाने का दावा कर रहा है.

'लोग अपने स्तर से कर रहे हैं अलाव की व्यवस्था'
पूर्वी चंपारण में
लगातार बह रही पछुआ हवा से जिले का तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है. साथ ही जिले में हो रही बूंदा-बांदी के कारण ठंड कम होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिस कारण जानलेवा ठंड से जिले के लोग बेहाल हैं. प्रशासनिक व्यवस्था के अभाव में लोग अपने स्तर से अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कर रहे हैं.

ठंड से बेहाल लोग

हर जगह है अलाव की व्यवस्था- डीएम
जिला प्रशासन की तरफ से हर सार्वजनिक जगह पर अलाव की समुचित व्यवस्था किए जाने का दावा किया जा रहा है. डीएम रमण कुमार ने बताया कि आपदा विभाग के निर्देश पर ठंड में हर चौक-चौराहें पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

motihari
कड़ाके की ठंड

असमान से हुई बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड
पिछले दस दिनों से जिले का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. कभी-कभी हल्की धूप निकल रही है. इसके बावजूद ठंड का कहर जारी है. जबकि आसमान से हो रही बूंदा-बांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया है.

मोतिहारी: पूरा बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड ने इस बार पिछले कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लेकिन ठंड से बेहाल जिलावासियों के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं नहीं है. लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था हर जगह किए जाने का दावा कर रहा है.

'लोग अपने स्तर से कर रहे हैं अलाव की व्यवस्था'
पूर्वी चंपारण में
लगातार बह रही पछुआ हवा से जिले का तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है. साथ ही जिले में हो रही बूंदा-बांदी के कारण ठंड कम होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिस कारण जानलेवा ठंड से जिले के लोग बेहाल हैं. प्रशासनिक व्यवस्था के अभाव में लोग अपने स्तर से अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कर रहे हैं.

ठंड से बेहाल लोग

हर जगह है अलाव की व्यवस्था- डीएम
जिला प्रशासन की तरफ से हर सार्वजनिक जगह पर अलाव की समुचित व्यवस्था किए जाने का दावा किया जा रहा है. डीएम रमण कुमार ने बताया कि आपदा विभाग के निर्देश पर ठंड में हर चौक-चौराहें पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

motihari
कड़ाके की ठंड

असमान से हुई बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड
पिछले दस दिनों से जिले का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. कभी-कभी हल्की धूप निकल रही है. इसके बावजूद ठंड का कहर जारी है. जबकि आसमान से हो रही बूंदा-बांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया है.

Intro:"लगातार बह रही पछुआ हवा से जिले का तापमान पांच डिग्री के करीब है।साथ हीं हो रही बूंदा-बांदी के कारण जिले में ठंड कम होने की संभावना नहीं है।"

मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिला कड़ाके की ठंड के चपेट में है।लेकिन ठंड से बेहाल जिलावासियों के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं नगण्य है।लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था करके ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं।जबकि जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था हर जगह किए जाने का दावा कर रहा है।


Body:"लोग अपने स्तर से कर रहे हैं अलाव की व्यवस्था"

वीओ...1...पूरा बिहार ठंड के चपेट में है।ठंड ने पिछले कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है।लगातार बह रही पछुआ हवा से जिले का तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच गया है।साथ हीं हो रही बूंदा-बांदी के कारण जिले में ठंड कम होने की संभावना नहीं दिख रही है।जिस कारण जानलेवा ठंड से जिले के लोग बेहाल हैं।प्रशासनिक व्यवस्था के अभाव में लोग अपने स्तर से अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था करके शरीर को गर्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

बाईट....अनिल कुमार....स्थानीय


Conclusion:"हर जगह है अलाव की व्यवस्था-डीएम"

वीओ...2....इधर जिला प्रशासन द्वारा हर सार्वजनिक जगह पर अलाव की समुचित व्यवस्था किए जाने का दावा किया जा रहा है।डीएम रमण कुमार ने बताया कि आपदा विभाग के निर्देश पर ठंड में हर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

बाईट....रमण कुमार....डीएम

"असमान से हुई बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड"

वीओएफ....पिछले दस दिनों से जिले का तापमान लगातार गिरता जा रहा है।कभी-कभी हल्की धूप निकल रही है।बावजूद इसके ठंड का कहर जारी है।जबकि आसमान से हो रही बूंदा-बांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.