मोतिहारी: पूरा बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड ने इस बार पिछले कई दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लेकिन ठंड से बेहाल जिलावासियों के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं नहीं है. लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था हर जगह किए जाने का दावा कर रहा है.
'लोग अपने स्तर से कर रहे हैं अलाव की व्यवस्था'
पूर्वी चंपारण में लगातार बह रही पछुआ हवा से जिले का तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है. साथ ही जिले में हो रही बूंदा-बांदी के कारण ठंड कम होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिस कारण जानलेवा ठंड से जिले के लोग बेहाल हैं. प्रशासनिक व्यवस्था के अभाव में लोग अपने स्तर से अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कर रहे हैं.
हर जगह है अलाव की व्यवस्था- डीएम
जिला प्रशासन की तरफ से हर सार्वजनिक जगह पर अलाव की समुचित व्यवस्था किए जाने का दावा किया जा रहा है. डीएम रमण कुमार ने बताया कि आपदा विभाग के निर्देश पर ठंड में हर चौक-चौराहें पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
असमान से हुई बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड
पिछले दस दिनों से जिले का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. कभी-कभी हल्की धूप निकल रही है. इसके बावजूद ठंड का कहर जारी है. जबकि आसमान से हो रही बूंदा-बांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया है.