मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका स्थित एक निजी स्कूल के संचालक पर स्कूल की छात्राओं ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अध्यापक देर शाम स्कूल पहुंचे और विद्यालय में तोड़फोड़ की. मामला बिगड़ता देख पुलिस हरकत में आई और आक्रोशित अभिभाववकों को वहां से हटाया.
![स्कूल की गाड़ी को तोड़ा गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-07-school-sabotage-thumbnails-bh10052_10012021231015_1001f_1610300415_581.jpg)
फेसबुक लाइव के बाद हुआ हंगामा
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले उपदेश राणा ने फेसबुक लाइव करके ढाका स्थित निजी विद्यालय के संचालक की छात्रों के साथ किए जाने वाले अश्लील हरकत करने की जानकारी सार्वजनिक की. उपदेश राणा की फेसबुक लाइव ढाका में लोगों ने देखा और उसका लिंक शेयर होने लगा. फेसबुक लिंक देखने के बाद एक सामाजिक महिला ने ढाका थाना में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवेदन दिया. उसके बाद कुछ छात्राएं आगे आईं. अपने विद्यालय के संचालक की कलई खोलकर रख दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों को आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. विद्यालय के कई सामानों को भी लोगों ने तोड़ दिया.
पुलिस कर रही है पेट्रॉलिंग
हंगामा की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना विद्यालय पहुंची और आक्रोशितों को विद्यालय से बाहर किया. घटना के बाद तनाव को देखते हुए कई थाना की पुलिस ढाका पहुंची है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. स्कूल की सुरक्षा को लेकर वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.