ETV Bharat / state

मृतक पैक्स अध्यक्ष के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- हत्या में स्थानीय दारोगा है शामिल - जाप सुप्रीमों पप्पू यादव

मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और अपने दुकान में बैठे पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.

east champaran
east champaran
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:59 AM IST

पश्चिम चंपारण (मोतिहारी): जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर हुई पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक दलों के नेता मृतक पवन गुप्ता के परिजनों से मिलने उनके घर पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मटियरिया पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव बिहार सरकार के अलावा स्थानीय सांसद, विधायक और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे.

जालियावाला बाग से पुलिसिया कार्रवाई की तुलना
पप्पू यादव ने पवन गुप्ता की हत्या के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई की तुलना जालियावाला बाग से करते हुए कहा कि यह लड़ाई अब पवन गुप्ता की परिवार की नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अब वे लड़ाई लड़ेंगे.

"पवन गुप्ता की हत्या में स्थानीय दारोगा संलिप्त है. दारोगा ने पैसा लेकर पवन गुप्ता की हत्या कराई है. दारोगा को स्थानीय सांसद का संरक्षण प्राप्त है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आम लोगों की बाते उठाने के बदले केवल अपनी बातें करते हैं. ऐसे सदन को बंद करके उसे जानवरों का तबेला बना देना चाहिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

देखें रिपोर्ट

घायल हो गए पुलिसकर्मी
बता दें कि मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और अपने दुकान में बैठे पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद एक शूटर को लोगों ने पकड़ लिया. पवन गुप्ता की हत्या की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों को पुलिस समझा रही थी तभी पथराव शुरू हो गया. इसमें एसपी, डीएसपी और एसपी के अंगरक्षक समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की तब लोग शांत हुए.

ये भी पढ़ेः मंत्रियों के खिलाफ निजी टिप्पणी से सदन में बढ़ा तनाव, स्पीकर के सामने चुनौती थी बड़ी

54 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पथराव की घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन समेत 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हरसिद्धि थानेदार के बयान पर 166 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है.

पश्चिम चंपारण (मोतिहारी): जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर हुई पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक दलों के नेता मृतक पवन गुप्ता के परिजनों से मिलने उनके घर पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मटियरिया पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव बिहार सरकार के अलावा स्थानीय सांसद, विधायक और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे.

जालियावाला बाग से पुलिसिया कार्रवाई की तुलना
पप्पू यादव ने पवन गुप्ता की हत्या के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई की तुलना जालियावाला बाग से करते हुए कहा कि यह लड़ाई अब पवन गुप्ता की परिवार की नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अब वे लड़ाई लड़ेंगे.

"पवन गुप्ता की हत्या में स्थानीय दारोगा संलिप्त है. दारोगा ने पैसा लेकर पवन गुप्ता की हत्या कराई है. दारोगा को स्थानीय सांसद का संरक्षण प्राप्त है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आम लोगों की बाते उठाने के बदले केवल अपनी बातें करते हैं. ऐसे सदन को बंद करके उसे जानवरों का तबेला बना देना चाहिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

देखें रिपोर्ट

घायल हो गए पुलिसकर्मी
बता दें कि मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और अपने दुकान में बैठे पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद एक शूटर को लोगों ने पकड़ लिया. पवन गुप्ता की हत्या की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों को पुलिस समझा रही थी तभी पथराव शुरू हो गया. इसमें एसपी, डीएसपी और एसपी के अंगरक्षक समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की तब लोग शांत हुए.

ये भी पढ़ेः मंत्रियों के खिलाफ निजी टिप्पणी से सदन में बढ़ा तनाव, स्पीकर के सामने चुनौती थी बड़ी

54 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पथराव की घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन समेत 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हरसिद्धि थानेदार के बयान पर 166 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.