ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: पुलिस ने की गोदामों में छापेमारी, 2 सौ बोरा प्रतिबंधित पान मसाला जब्त - पान मसाला की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

पूर्वी चंपारण पुलिस ने पान मसाला की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद जिले में पान मसाला के गोदामों को सील करने की पहली कार्रवाई की है. इस दौरान 3 गोदामों को सील किया गया, जिसमें से एक गोदाम से 2 सौ बोरा पान मसाला बरामद हुआ.

pan masala
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:24 AM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के चकिया-केसरिया रोड में एक निजी स्कूल के पास पुलिस ने प्रतिबंधित पान मसाला भंडारण की सूचना पर 3 गोदामों को सील किया है. इस दौरान स्कूल के तल में बने गोदाम में से 2 सौ बोरा पान मसाला बरामद हुआ. इस गोदाम के मालिक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट कोहिया गांव के निवासी अरुण कुमार के नाम से हुई.

पान मसाला को लेकर पहली कार्रवाई
स्कूल के बगल के मार्केट में भी पुलिस ने शक के दायरे में 2 अन्य गोदामों को सील कर दिया है. बता दें कि सरकार ने जब से पान मसाला की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, उसके बाद जिले में पुलिस की यह पहली कार्रवाई है.

east champaran
पुलिस ने किया गोदामों को सील

सूचना के आधार पर कार्रवाई
चकिया थाना क्षेत्र के अंचलाधिकारी राजकिशोर साह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि बाजार में भारी मात्रा में गुटका का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ कार्रवाई करते हुए 3 गोदामों को सील किया, जिसमें से एक गोदाम से 2 सौ बोरा पान मसाला जब्त किया गया.

पान मसाला के गोदामों पर पुलिस की कार्रवाई

पूर्वी चंपारण: जिले के चकिया-केसरिया रोड में एक निजी स्कूल के पास पुलिस ने प्रतिबंधित पान मसाला भंडारण की सूचना पर 3 गोदामों को सील किया है. इस दौरान स्कूल के तल में बने गोदाम में से 2 सौ बोरा पान मसाला बरामद हुआ. इस गोदाम के मालिक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट कोहिया गांव के निवासी अरुण कुमार के नाम से हुई.

पान मसाला को लेकर पहली कार्रवाई
स्कूल के बगल के मार्केट में भी पुलिस ने शक के दायरे में 2 अन्य गोदामों को सील कर दिया है. बता दें कि सरकार ने जब से पान मसाला की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, उसके बाद जिले में पुलिस की यह पहली कार्रवाई है.

east champaran
पुलिस ने किया गोदामों को सील

सूचना के आधार पर कार्रवाई
चकिया थाना क्षेत्र के अंचलाधिकारी राजकिशोर साह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि बाजार में भारी मात्रा में गुटका का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ कार्रवाई करते हुए 3 गोदामों को सील किया, जिसमें से एक गोदाम से 2 सौ बोरा पान मसाला जब्त किया गया.

पान मसाला के गोदामों पर पुलिस की कार्रवाई
Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिले के चकिया-केसरिया रोड में एक निजी स्कूल के समीप प्रतिबंधित पान मसाला भंडारण के सूचना पर पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ तीन गोदामों की सील कर दिया। स्कूल के तल में बने गोदाम में दो सौ बोरा पान मसाला रखा हुआ था।जिसे सील किया गया। गोदाम चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट कोंहिया गांव निवासी अरुण कुमार का बताया जाता है।Body:साथ हीं इस गोदाम के बगल के मार्केट के दो गोदामों को भी गुटका होने के शक पर पुलिस ने सील कर दिया है।सरकार द्वारा पान मसाला की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जिले मे यह पहली और बड़ी कार्रवाई हुई है।Conclusion:अंचलाधिकारी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि बाजार में भारी मात्रा में गुटका का भंडारण किया गया है।उन्होने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी करने पर दो सौ बोरा गुटका जब्त किया गया है।

बाईट......राजकिशोर साह....अंचलाधिकारी,चकिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.