पूर्वी चंपारण: जिले के चकिया-केसरिया रोड में एक निजी स्कूल के पास पुलिस ने प्रतिबंधित पान मसाला भंडारण की सूचना पर 3 गोदामों को सील किया है. इस दौरान स्कूल के तल में बने गोदाम में से 2 सौ बोरा पान मसाला बरामद हुआ. इस गोदाम के मालिक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट कोहिया गांव के निवासी अरुण कुमार के नाम से हुई.
पान मसाला को लेकर पहली कार्रवाई
स्कूल के बगल के मार्केट में भी पुलिस ने शक के दायरे में 2 अन्य गोदामों को सील कर दिया है. बता दें कि सरकार ने जब से पान मसाला की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, उसके बाद जिले में पुलिस की यह पहली कार्रवाई है.
सूचना के आधार पर कार्रवाई
चकिया थाना क्षेत्र के अंचलाधिकारी राजकिशोर साह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि बाजार में भारी मात्रा में गुटका का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ कार्रवाई करते हुए 3 गोदामों को सील किया, जिसमें से एक गोदाम से 2 सौ बोरा पान मसाला जब्त किया गया.