मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में घर के पास खेत में बने मचान पर सो रहे एक वृद्ध की अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल (Murder In Motihari) कर दिया. जख्मी हालत में उसे परिजन इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना चकिया थाना क्षेत्र स्थित बांसघाट की है.
यह भी पढ़ें: murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
लाठी से मारकर बुजुर्ग का सिर फोड़ा: मृतक की पहचान 75 वर्षीय ललन सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र के अनुसार रात में लगभग 11 बजे पिता ने बताया कि उनके सिर पर किसी ने लाठी से वार कर दिया है. उसके बाद उन्हें पास के डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया. सुबह में उनकी स्थिति खराब होने लगी. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी ला रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: जिसकी सूचना चकिया पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक ललन सिंह के पुत्र ने यह भी बताया कि उन लोगों का किसी से कोई विवाद नहीं है. फिर भी किसी ने उसके पापा के साथ मारपीट की है. अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है. चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के तरफ से घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी गई है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.