मोतिहारी: राज्य में कोरोना संक्रण के चेन को तोड़ने के लिए सराकर ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसको लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गाइडलाइन का पालन करवाने में पदाधिकारियों की टीम लगी हुई है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की नई गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री: प्रेमचंद्र मिश्रा
नई गाइडलाइन जारी होने के बाद जिले के कई चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर मास्क चेकिंग किया जा रहा है. साथ ही तय समय पर ही दुकानों को बंद करवाया जा रहा है. ताकि नियमों का पालन हो सके. इससे कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सकता है.
कराया जा रहा है माइकिंग
बता दें कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों और नगर पंचायत क्षेत्रों में माइकिंग कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. माइकिंग कर लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.