मोतिहारी: जेएनयू में रविवार को हुए हिंसा के बाद पूर्वी चंपारण के युवा और छात्र संगठन आक्रोशित है. सोमवार को युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार के खिलाफ जताया विरोध
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेता गांधी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. वहीं, छात्र नेता ने केंद्र सरकार पर शिक्षा के मंदिर को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
संस्थानों को बर्बाद करने में लगी है सरकार
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने जेएनयू की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं के बल पर सत्ता पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षण संस्थानों को बर्बाद करने में लगे है. साथ ही उन्होने कहा कि यही युवा और छात्र पीएम को सबक सिखायेंगे. बिट्टू यादव ने आरोप लगाया कि आरएसएस और एबीवीपी के लोगों ने जेएनयू के छात्रों के साथ मारपीट की है.
जेएनयू में एक बार फिर हिंसा
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से हिंसा हुई है. जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिंसा को अंजाम दिया है. वहीं, वामदल के कार्यकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दोषी बता रहे हैं.