पूर्वी चंपारण: मोतिहारी शहर स्थित एमएस कॉलेज में संचालित बीबीए के कोर्डिनेटर के खिलाफ बीबीए के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. इन छात्रों को एनएसयूआई का भी साथ मिला है. बीबीए के छात्रों ने एनएसयूआई के छात्र नेताओं के साथ मिलकर शनिवार को एमएस कॉलेज के गेट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने बीबीए कोर्डिनेटर और एमएस कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बीबीए कोर्डिनेटर पर तानाशाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे बीबीए फैकेल्टी के छात्र मो. नवाज ने बताया कि बीबीए डिपार्टमेंट के कोर्डिनेटर तानाशाही करते हैं. बीबीए की क्लास और प्रैक्टिकल की कक्षाएं चलती नहीं हैं, जिसके बारे में शिकायत करने पर कोर्डिनेटर धमकी देते हैं. नवाज ने बताया कि कोर्डिनेटर की मनमानी और तानाशाही रवैया के कारण मजबूर होकर आज कॉलेज गेट पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़े: मोतिहारी: आतंक का पर्याय रहा कमरुद्दीन 18 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोर्डिनेटर की मनमानी के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन
बीबीए छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मो. आमिर ने कहा कि अगर कोर्डिनेटर की मनमानी समाप्त नहीं हुई, तो एनएसयूआई कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की होगी.
बीबीए में नामांकित हैं कई छात्र-छात्राएं
एमएस कॉलेज में चलने वाली बीबीए फैकेल्टी के विभिन्न सेमेस्टर में कई छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की शिकायत है कि बीबीए में शिक्षकों की काफी कमी है, जिस कारण बीबीए की क्लास नहीं चलती है और प्रैक्टिकल भी नहीं होता है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी कारण छात्रों ने आज कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया है.