मोतिहारी: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे देशव्यापी विरोध को देखते हुए भाजपा देश स्तर पर कई कार्यक्रम कर रही है. देश में सीएए की जरुरत को समझाने के लिए भाजपा के मंत्री और नेता ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद कर रहे हैं. इसके चलते केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शनिवार को पूर्वी चंपारण जिला के दौरा पर रहे. जिले में कई जगहों पर आयोजित भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम में नित्यानंद राय ने लोगों को देश के लिए सीएए की जरूरत के बारे में बताया.
जिले में भाजपा ने कई जगहों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहे. चकिया के गांधी मैदान में सीएए के पक्ष में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नित्यानंद राय ने जिले में कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. जगह-जगह भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उनका स्वागत किया.
गृह राज्यमंत्री देर शाम केंद्रीय मंत्री बनकटवा प्रखंड के बेला जीतपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून मानवता के आधार पर देश में लाया गया ह. इस कानून से उन लोगों को समस्या हो रही है, जो देश में ओछी राजनीति का इतिहास बना चुके हैं.
देश लिखेगा नया इतिहास- नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पाकिस्तान से आए हुए आतंकियों की जगह जेल होगी अथवा उन्हे जहन्नूम में पहुंचाया जाएगा. उन्होने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर विश्वास किया है इसलिए आप लोगों के विश्वास के बदौलत देश एक नया इतिहास लिखेगा.
सीएए के पक्ष में भाजपा की देशव्यापी अभियान
नागरिकता संशोधन कानून ने देश के माहौल को गर्म कर दिया है. एक तरफ सीएए के खिलाफ विरोधी दलों के अलावा कई सामाजिक संगठन झंडा बुलंद कर रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा लोगों को सीएए के महत्त्व को समझाने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम कर रही है.