मोतिहारी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान नित्यानंद राय ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि एक तो बिहार में लोग उद्योग लगाने नहीं आ रहे हैं और जो लोग राज्य में उद्योग लगाना चाहते हैं, उसे रोक दिया जाता है.
पढ़ें-Bihar Transfer Posting: बिहार में 37 IAS और 23 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के DM-SP बदले गए
बोले नित्यानंद- 'बिहार नहीं आ रहे उद्योगपति': नित्यानंद राय ने जिले के केसरिया प्रखंड स्थित सरोतर गांव में दवा कम्पनी के मुख्य बिल्डिंग का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में दवा कम्पनी ब्रावो फार्मा के एमडी राकेश पांडेय ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का नाम नरेंद्र था. उन्होंने 21वीं सदी को भारत की सदी बतायी थी, जिस भविष्यवाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच करने में लगे हैं.
"बिहार में लोग उद्योग लगाने नहीं आ रहे हैं. जो लोग राज्य में उद्योग लगाना चाहते हैं, उसे रोक दिया जाता है. एक व्यक्ति बिहार में सिमेंट की फैक्ट्री लगाने आया था लेकिन वह यहां की स्थिति देख दूसरे राज्य में चला गया. नीतीश जी इसका जबाब बिहार का नौजवान आपसे और तेजस्वी जी से पूछेगा. बिना रोजगार के किसी का जीवन यापन कैसे होगा?"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
ब्रावो फार्मा का बिहार में पहला यूनिट: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के मोतिहारी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ और शॉल से केन्द्रीय मंत्री को सम्मानित किया. दवा कम्पनी के मुख्य भवन के प्रस्तावित बिल्डिंग के थ्रीडी नक्शे का अवलोकन किया गया. ब्रावो फार्मा का यह राज्य में पहला यूनिट होगा, जिसका शिलान्यास केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया.