मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर में एनडीए उम्मीदवार रमा देवी के समर्थन में चिरैया में चुनावी सभा की. इस दौरान सीएम ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार ने 15 साल तक शासन किया था. परिवार के मुखिया जेल गए तो पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया लेकिन राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया.
नीतीश कुमार ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री तो बनी लेकिन उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. लोग डरते थे शाम होने के बाद घर से निकलते हुए. विकास के नाम पर सड़क ऐसी थी कि सड़क और गड्ढे में फर्क करना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सड़क, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य की दिशा में काम किया है.
'मिला केंद्र का साथ'
इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से सरकार विकास के लिए कार्यरत है. उन्होंने चिरैया के लोगों को संबोधित करते हुए शिवहर से बीजेपी उम्मीदवार रमा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील की.