ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय तस्कर की तलाश में रक्सौल पहुंची NIA की टीम, लोगों से की पूछताछ

एनआईए की टीम को तस्कर के खिलाफ ये जानकारियां 2015 के एक केस नंबर आरसी 15 /2015/ एनआईए/ दिल्ली के पता चला. फरार तस्कर के उपर आइपीसी के तहत 419 ,420, 489, 489p के तहत कई संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल टीम को कोई सुराग नहीं मिली. जिसके बाद टीम ने इश्तेहार जारी कर दिया है.

पूर्वी चम्पारण
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 12:29 PM IST

पूर्वी चम्पारण: जिले के रक्सौल में अंतरराष्ट्रीय तस्कर की तलाश में एनआईए की टीम आदापुर के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोडासहन गांव पहुंची. बताया जा रहा है कि टीम 2 सदस्यीय थी. टीम ने फरार तस्कर के बारे में आस-पास के स्थानीयों से कई अहम जानकारियां जुटाई.

ये भी पढ़े- 'कोआर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी तो महागठबंधन के धरने में नहीं शामिल होगी HAM'

सालों से फरार है तस्कर
फरार तस्कर का नाम क्षेत्र अंतर्गत निवासी सुधीर कुशवाहा, पिता शिव शंकर कुशवाहा है. सुधीर सालों से फरार बताया जा रहा है. हाल ही में टीम को जिले से उसके जुड़े होने के की सूचना मिली. जिसके बाद टीम आदापुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.

पूर्वी चम्पारण
फरार तस्कर के खिलाफ जारी इश्तेहार

कई संगीन मामले है दर्ज
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम को तस्कर के खिलाफ ये जानकारियां 2015 के एक केस नंबर आरसी 15 /2015/ एनआईए/ दिल्ली के पता चला. फरार तस्कर के उपर आइपीसी के तहत 419 ,420, 489, 489p के तहत कई संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल टीम को कोई सुराग नहीं मिली. जिसके बाद टीम ने इश्तेहार जारी कर दिया है.

पूर्वी चम्पारण: जिले के रक्सौल में अंतरराष्ट्रीय तस्कर की तलाश में एनआईए की टीम आदापुर के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोडासहन गांव पहुंची. बताया जा रहा है कि टीम 2 सदस्यीय थी. टीम ने फरार तस्कर के बारे में आस-पास के स्थानीयों से कई अहम जानकारियां जुटाई.

ये भी पढ़े- 'कोआर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी तो महागठबंधन के धरने में नहीं शामिल होगी HAM'

सालों से फरार है तस्कर
फरार तस्कर का नाम क्षेत्र अंतर्गत निवासी सुधीर कुशवाहा, पिता शिव शंकर कुशवाहा है. सुधीर सालों से फरार बताया जा रहा है. हाल ही में टीम को जिले से उसके जुड़े होने के की सूचना मिली. जिसके बाद टीम आदापुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.

पूर्वी चम्पारण
फरार तस्कर के खिलाफ जारी इश्तेहार

कई संगीन मामले है दर्ज
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम को तस्कर के खिलाफ ये जानकारियां 2015 के एक केस नंबर आरसी 15 /2015/ एनआईए/ दिल्ली के पता चला. फरार तस्कर के उपर आइपीसी के तहत 419 ,420, 489, 489p के तहत कई संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल टीम को कोई सुराग नहीं मिली. जिसके बाद टीम ने इश्तेहार जारी कर दिया है.

Intro: रक्सौल पूर्वी चम्पारण ,,,,,अंतरराष्ट्रीय तस्कर की खोज में एनआईए की टीम आदापुर के हरपुर थाना क्षेत्र के घोडासहन गाँव पहुंची। ,एनआईए की दो सदस्यीय टीम को सुराग मिला था कि एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर वर्षो से फरार हरपुर थाना क्षेत्र का निवासी सुधिर कुशवाहा है। उसी सुराग के आधार पर सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एनआईए की टीम सबसे पहले आदापुर प्रखंड मुख्यालय पहुँची ၊Body: एनआईए की टीम की जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2015 में केस नंबर आरसी 15 /2015/ एनआईए/ दिल्ली के तहत सुधीर कुमार कुशवाहा पिता शिव शंकर कुशवाहा नामक व्यक्ति का बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्कर रैकेट मामले में केस दर्ज है उसके ऊपर 120 बी 419 489p 489 सी धाराएं लगी है परंतु उक्त तस्कर अब तक फरार हैं Conclusion: काफी जाँच पड़ताल करने के उपरांत कोई सुराग नहीं मिलने के पश्चात राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के टीम ने इश्तेहार जारी किया ၊_bhc_10080
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.