ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में NIA की दबिश, Viral Video मामले में स्थल का किया सत्यापन - ईटीवी भारत न्यूज

एनआईए की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के चकिया में दबिश दी है. टीम ने वहां गांधी मैदान का मुआयना किया. ये वही गांधी मैदान है, जहां पीएफआई से जुड़े सुल्तान उस्मान खान के ट्रेनिंग देने का एक वीडियो पिछले साल वायरल हुआ था.

मोतिहारी पहुंची एनआईए की टीम
मोतिहारी पहुंची एनआईए की टीम
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 11:43 AM IST

मोतिहारी: एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में पीएफआई से जुड़े सुल्तान उस्मान खान के वायरल वीडियो की जांच की. इस वीडियो को चकिया गांधी मैदान का बताया गया था. जिसमें पीएफआई के झंडा के साथ युवकों को ट्रेनिंग देता सुल्तान उस्मान खान दिखाई दे रहा है. एनआईए की टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे जगह के सत्यापन के लिए गांधी मैदान का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः Phulwari Sharif Terror Module: मुजफ्फरपुर में PFI के खिलाफ केस दर्ज, पांच लोगों पर FIR

वायरल हुआ था सुल्तान का वीडियोः एनआईए की टीम ने चकिया थाना की पुलिस के साथ गांधी मैदान पहुंची और वायरल वीडियो में दिख रहे स्थल से मिलान कर उसका सत्यापन किया. फिर उस्मान सुल्तान खान के चकिया के इमादपट्टी स्थित घर पर गई, लेकिन उस्मान नहीं मिला. उसके बाद टीम ने स्थानीय पुलसि से इस मुद्दे पर कुछ बातचीत की और फिर लौट गई. बता दें कि पिछले साल पीएफआई का सक्रिय सदस्य सुल्तान उस्मान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कुछ युवकों को पीएफआई का झंडा लगाकर ट्रेनिंग देता दिख रहा है. वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है. जो पिछले साल वायरल हुआ था.

सुल्तान उस्मान खान को तालाश कर रही एनआईए ः इससे पहले बाबरी विध्वंस के बरसी पर पोस्टर लगाते उस्मान का फोटो भी सामने आया था. इधर फुलवारी टेरर मॉड्यूल के सामने आने के बाद पटना में दर्ज प्राथमिकी में चकिया के कुअवां के रेयाज मारुफ का नाम भी शामिल है. जिसके घर की एनआईए कई बार तलाशी ले चुकी है और वह अभी फरार है. वहीं, सुल्तान उस्मान खान का वीडियो सामने आने और पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उसकी तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है.

मोतिहारी: एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में पीएफआई से जुड़े सुल्तान उस्मान खान के वायरल वीडियो की जांच की. इस वीडियो को चकिया गांधी मैदान का बताया गया था. जिसमें पीएफआई के झंडा के साथ युवकों को ट्रेनिंग देता सुल्तान उस्मान खान दिखाई दे रहा है. एनआईए की टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे जगह के सत्यापन के लिए गांधी मैदान का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः Phulwari Sharif Terror Module: मुजफ्फरपुर में PFI के खिलाफ केस दर्ज, पांच लोगों पर FIR

वायरल हुआ था सुल्तान का वीडियोः एनआईए की टीम ने चकिया थाना की पुलिस के साथ गांधी मैदान पहुंची और वायरल वीडियो में दिख रहे स्थल से मिलान कर उसका सत्यापन किया. फिर उस्मान सुल्तान खान के चकिया के इमादपट्टी स्थित घर पर गई, लेकिन उस्मान नहीं मिला. उसके बाद टीम ने स्थानीय पुलसि से इस मुद्दे पर कुछ बातचीत की और फिर लौट गई. बता दें कि पिछले साल पीएफआई का सक्रिय सदस्य सुल्तान उस्मान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कुछ युवकों को पीएफआई का झंडा लगाकर ट्रेनिंग देता दिख रहा है. वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है. जो पिछले साल वायरल हुआ था.

सुल्तान उस्मान खान को तालाश कर रही एनआईए ः इससे पहले बाबरी विध्वंस के बरसी पर पोस्टर लगाते उस्मान का फोटो भी सामने आया था. इधर फुलवारी टेरर मॉड्यूल के सामने आने के बाद पटना में दर्ज प्राथमिकी में चकिया के कुअवां के रेयाज मारुफ का नाम भी शामिल है. जिसके घर की एनआईए कई बार तलाशी ले चुकी है और वह अभी फरार है. वहीं, सुल्तान उस्मान खान का वीडियो सामने आने और पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उसकी तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.