ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान शादी में जाना पड़ा महंगा, पुलिस ने बारातियों को कराया उठक बैठक

जिले में लॉकडाउन के दौरान बारात जा रहे लोगों को पुलिस ने कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाया. गाड़ी में कोविड प्रोटोकॉल से ज्यादा संख्या में बाराती सवार थे.

बारातियों को उठक बैठक
बारातियों को उठक बैठक
author img

By

Published : May 10, 2021, 11:05 PM IST

मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन उलंघन की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा खुद शहर की सड़कों पर उतरे और बेवजह घूमने वालों की जमकर क्लास लगाई.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: संविदा पर एमबीबीएस डॉक्टरों के चयन के लिए हुआ मॉक इंटरव्यू

बारातियों से उठक-बैठक करवाया
इस दौरान एसपी को छतौनी चौक के पास शादी के लिए जा रहे दूल्हे की सजी धजी गाड़ी आती दिखी और उसके पीछे पिकअप पर सवार होकर बारात जा रहे बारातियों पर उनकी नजर पड़ी. एसपी ने पिकअप पर सवार बारातियों की गाड़ी रुकवाई. गाड़ी में कोरोना प्रोटोकॉल से अधिक की संख्या में सवार थे. फिर एसपी के आदेश पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पहले तो बारातियों को जमकर डांट लगाई. फिर सभी को एक लाइन में खड़ा करके उठक बैठक करवाया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : मोतिहारी: 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण शुरू, सेशन साइट पर उमड़ी भीड़

गाइडलाइन के पालन की अपील की
एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि बिना वजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के गाइडलाइन का उलंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करें.

मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन उलंघन की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा खुद शहर की सड़कों पर उतरे और बेवजह घूमने वालों की जमकर क्लास लगाई.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: संविदा पर एमबीबीएस डॉक्टरों के चयन के लिए हुआ मॉक इंटरव्यू

बारातियों से उठक-बैठक करवाया
इस दौरान एसपी को छतौनी चौक के पास शादी के लिए जा रहे दूल्हे की सजी धजी गाड़ी आती दिखी और उसके पीछे पिकअप पर सवार होकर बारात जा रहे बारातियों पर उनकी नजर पड़ी. एसपी ने पिकअप पर सवार बारातियों की गाड़ी रुकवाई. गाड़ी में कोरोना प्रोटोकॉल से अधिक की संख्या में सवार थे. फिर एसपी के आदेश पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पहले तो बारातियों को जमकर डांट लगाई. फिर सभी को एक लाइन में खड़ा करके उठक बैठक करवाया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : मोतिहारी: 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण शुरू, सेशन साइट पर उमड़ी भीड़

गाइडलाइन के पालन की अपील की
एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि बिना वजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के गाइडलाइन का उलंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.