मोतिहारी: जिले में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' के द्विवर्षीय अधिवेशन की शुरुआत कर दी गई है. पोस्टमैन एंड एमटीएस और ग्रामीण डाक सेवक संघ प्रमंडल का 23वां द्विवार्षिक संयुक्त अधिवेशन की शुरुआत की गई है. दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन संगठन के दो वर्षों के गतिविधियों पर चर्चा की गई.
डाक कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा
अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए सर्किल सेक्रेटरी बीके मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दो बर्षों पर आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में कई सत्र हैं. इसमें डाक कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा की जानी है और उन समस्याओं को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
अधिकारी और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
अधिवेशन के पहले दिन ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ हीं कोरोना संक्रमण के दौर में बिना रुके काम कर रहे डाक कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर बिहार सर्किल के डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' के अधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं डाक विभाग के कर्मचारी भी सम्मानित हुए.
मोतिहारी: राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' के द्विवर्षीय अधिवेशन की हुई शुरुआत - राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी'
जिले में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' के द्विवर्षीय अधिवेशन की शुरुआत की गई है. सर्किल सेक्रेटरी बीके मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दो वर्षों पर आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में कई सत्र हैं, जिसमें डाक कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा की जानी है.
मोतिहारी: जिले में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' के द्विवर्षीय अधिवेशन की शुरुआत कर दी गई है. पोस्टमैन एंड एमटीएस और ग्रामीण डाक सेवक संघ प्रमंडल का 23वां द्विवार्षिक संयुक्त अधिवेशन की शुरुआत की गई है. दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन संगठन के दो वर्षों के गतिविधियों पर चर्चा की गई.
डाक कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा
अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए सर्किल सेक्रेटरी बीके मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दो बर्षों पर आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में कई सत्र हैं. इसमें डाक कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा की जानी है और उन समस्याओं को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
अधिकारी और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
अधिवेशन के पहले दिन ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ हीं कोरोना संक्रमण के दौर में बिना रुके काम कर रहे डाक कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर बिहार सर्किल के डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी' के अधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं डाक विभाग के कर्मचारी भी सम्मानित हुए.