मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में दो भाईयों की हत्या (Murder of Two brothers in Motihari) हुई है. आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो युवक नितेश ठाकुर और प्रिंस कुमार की मौत हो गई. नितेश ठाकुर की मौत लाठी-फट्ठा से पिटाई के कारण घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि प्रिंस को हिंसक हुए लोगों ने चाकुओं से गोद दिया. जिले के बथना गांव में दो सगे भाईयों की हत्या के बाद शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर की हत्या के विरोध में हाईवे पर हंगामा, परिजनों ने आगजनी कर घंटों की नारेबाजी
जिले के केसरिया, कोटवा, पिपरा, कल्याणपुर समेत कई थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस के सुरक्षा में दोनों भाईयों के शव का अंतिम संस्कार हुआ. जिले के सारे वरीय पुलिस अधिकारी थाने के बथना गांव की स्थिति पर नजर बनाये हुए है. लगातार कैंप कर रही पुलिस के साथ आये अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है. मामले की पल पल की जानकारी ले रहे हैं.
बताया जाता है कि जिले के केसरिया थाना क्षेत्र (Kesaraiya Police Station) स्थित बथना गांव में एक घर से डोली उठने के बाद हुई खूनी झड़प में दूसरे घर से दो भाईयों की अर्थी उठी थी. आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो युवक नितेश ठाकुर और प्रिंस कुमार की मौत हो गई. नितेश ठाकुर की मौत लाठी-फट्ठा से पिटाई के कारण घटनास्थल पर हीं हो गई. जबकि प्रिंस को हिंसक हुए लोगों ने चाकुओं से गोद दिया. चिकित्सकों के पास इलाज के लिये लाया गया. उसके बाद उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में विंदेश्वरी सहनी की लड़की की आई बारात में नितेश ठाकुर का विवाद हो गया था. जिस कारण लड़की की विदाई के बाद विंदेश्वरी सहनी ने अपने परिजन के साथ मिलकर खूनी खेल खेला. जिसमें नितेश ठाकुर और प्रिंस कुमार की जान चली गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पूरे गांव में कैंप कर रही है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP