मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कोइलहरा पंचाचत की मुखिया कृष्णा देवी के देवर को अपराधियों ने गोली मारी. जख्मी युवक का नाम आलोक कुमार है. उसे घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब आलोक कुमार भोज कार्यक्रम से लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने आलोक को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मुखिया को मारी गोली, घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
बताया जाता है कि वे चकिया के घनश्याम पकड़ी गांव के अपने मित्र अंगेश के पास से भोज खाने के बाद सेमरा के सोनू कुमार के साथ बाइक से लौट रहे थे. उसी समय दूसरी तरफ से आ रही बाइक पर सवार अपराधी ने आलोक पर गोली चलाई. गोलीबारी करने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली लगने से आलोक के हाथ में गहरी चोट आई. जिसके बाद जख्मी आलोक वहीं गिर गए. घायल होने के बाद उन्होंने शोर मचाया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में चली गोली, बाप-बेटे घायल, घायलों का डीएमसीएच में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. हालांकि इस मामले पर जख्मी के परिजनों ने चकिया थाना में लिखित आवेदन देकर गोलीबारी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार (Police SI Dhananjay Kumar In Chakiya) ने बताया कि घायल व्यक्ति के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मामले को निपटाने के बाद अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने इस मामले के तफ्तीश में यह पाया है कि घायल आलोक गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों का इलाज करता है. घटना की जानकारी मिलने पर चकिया और मधुबन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP