ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0: लोगों की सड़कों पर बढ़ी आवाजाही पुलिस के लिए बनी चुनौती - मोतिहारी में लोगों की आवाजाही

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर सरकार लगातार लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रही है. लेकिन पूर्वी चंपारण के लोग अफवाहों की वजह से सड़कों पर निकल जा रहे हैं.

जब्त वाहन
जब्त वाहन
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:15 PM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन 4 लागू है. इसके बावजूद जिले में छूट मिलने की अफवाहों में लोग अपने-अपने वाहनों से सड़क पर निकल जा रहे हैं. जबकि पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई है. इस दौरान पुलिस ने शहर में सैकड़ों वाहनों का चालान काटी.

शहर के गांधी चौक पर वाहन चालकों से चालान काट रहे नगर थाना के एसआई नीतिन कुमार ने बताया कि किसी भी लॉकडाउन में बिना पास के वाहन से निकलना मना है. लॉकडाउन 4 में कुछ शरारती तत्वों के अफवाह में लोग वाहन लेकर शहर में निकल जा रहे हैं. जिससे सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि बिना पास के वाहनों से निकले लोगों की चालान काटी जाए. इसको लेकर शहर में ऐसे वाहनों की चालान काटी जा रही है.

लॉकडाउन का चौथा चरण जारी
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. 24 मार्च से जारी लॉक डाउन का अब चौथा चरण है. सरकार सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा रही है. लेकिन लोग सरकार के तरफ से जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के बजाय अफवाह पर विश्वास कर वाहन लेकर सड़कों पर निकल जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन 4 लागू है. इसके बावजूद जिले में छूट मिलने की अफवाहों में लोग अपने-अपने वाहनों से सड़क पर निकल जा रहे हैं. जबकि पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई है. इस दौरान पुलिस ने शहर में सैकड़ों वाहनों का चालान काटी.

शहर के गांधी चौक पर वाहन चालकों से चालान काट रहे नगर थाना के एसआई नीतिन कुमार ने बताया कि किसी भी लॉकडाउन में बिना पास के वाहन से निकलना मना है. लॉकडाउन 4 में कुछ शरारती तत्वों के अफवाह में लोग वाहन लेकर शहर में निकल जा रहे हैं. जिससे सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि बिना पास के वाहनों से निकले लोगों की चालान काटी जाए. इसको लेकर शहर में ऐसे वाहनों की चालान काटी जा रही है.

लॉकडाउन का चौथा चरण जारी
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. 24 मार्च से जारी लॉक डाउन का अब चौथा चरण है. सरकार सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा रही है. लेकिन लोग सरकार के तरफ से जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के बजाय अफवाह पर विश्वास कर वाहन लेकर सड़कों पर निकल जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.