ETV Bharat / state

Motihari News: बकाया वेतन आने के बाद अधिकारी नहीं दे रहे हैं पैसा, नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुरू - ETV bharat news

मोतिहारी में एक तरफ होली का खुमारी है. वहीं दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों (Employed Teachers) ने अपने बकाये वेतन और एरियर के भुगतान के लिए सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी में वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुरू
मोतिहारी में वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुरू
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:37 PM IST

मोतिहारी में वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुरू

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नियोजित शिक्षकों ने बकाये वेतन और एरियर के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन (Movement of employed teachers in Motihari) शुरू कर दिया है. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कोई समक्ष नियोजित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की. आंदोलित शिक्षकों ने कहा कि जबतक बकाये वेतन और एरियर का भुगतान नहीं होगा. तबतक पर्व त्योहार छोड़कर डीईओ कार्यालय पर ही बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Holi 2023: मोतिहारी में चढ़ने लगा होली का रंग, पारंपरिक गीतों से माहौल उत्सवी

पैसा आने के बाद नहीं हो रहा भुगतान: शिक्षक संघ प्रमोद यादव ने बताया कि वेतन और एरियर मद का पैसा आ चुका है, लेकिन अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे हैं. जबकि अन्य सभी जिलो में वेतन और एरियर का भुगतान हो गया है. अधिकारियों को एरियर मद के भुगतान में रिश्वत चाहिए. जबतक हमलोगों का वेतन और एरियर का भुगतान नहीं होता है. तबतक हमलोग यहीं बैठे रहेंगे. होली और शब-ए-बारात हमलोग नहीं मनायेंगे.

एरियर भुगतान की मांग पर अड़े: आंदोलनकारी शिक्षक डीईओ और डीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यालय गेट पर बैठे शिक्षक वेतन और एरियर भुगतान की मांग पर अड़े हैं. बिहार प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ के अलावा टीईटी एसटीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह सहित तमाम नियोजित शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.

"अताउर्रहमान केस से प्रभावित होकर डीईओ और डीपीओ शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं. पैसा आया हुआ है, लेकिन अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे हैं. अन्य सभी जिलों में वेतन और एरियर का भुगतान हो गया है. जबतक हमलोगों का भुगतान नहीं होता है, तबतक हमलोग बैठे रहेंगे." -प्रमोद यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ

मोतिहारी में वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन शुरू

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नियोजित शिक्षकों ने बकाये वेतन और एरियर के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन (Movement of employed teachers in Motihari) शुरू कर दिया है. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कोई समक्ष नियोजित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की. आंदोलित शिक्षकों ने कहा कि जबतक बकाये वेतन और एरियर का भुगतान नहीं होगा. तबतक पर्व त्योहार छोड़कर डीईओ कार्यालय पर ही बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Holi 2023: मोतिहारी में चढ़ने लगा होली का रंग, पारंपरिक गीतों से माहौल उत्सवी

पैसा आने के बाद नहीं हो रहा भुगतान: शिक्षक संघ प्रमोद यादव ने बताया कि वेतन और एरियर मद का पैसा आ चुका है, लेकिन अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे हैं. जबकि अन्य सभी जिलो में वेतन और एरियर का भुगतान हो गया है. अधिकारियों को एरियर मद के भुगतान में रिश्वत चाहिए. जबतक हमलोगों का वेतन और एरियर का भुगतान नहीं होता है. तबतक हमलोग यहीं बैठे रहेंगे. होली और शब-ए-बारात हमलोग नहीं मनायेंगे.

एरियर भुगतान की मांग पर अड़े: आंदोलनकारी शिक्षक डीईओ और डीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यालय गेट पर बैठे शिक्षक वेतन और एरियर भुगतान की मांग पर अड़े हैं. बिहार प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ के अलावा टीईटी एसटीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह सहित तमाम नियोजित शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.

"अताउर्रहमान केस से प्रभावित होकर डीईओ और डीपीओ शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं. पैसा आया हुआ है, लेकिन अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे हैं. अन्य सभी जिलों में वेतन और एरियर का भुगतान हो गया है. जबतक हमलोगों का भुगतान नहीं होता है, तबतक हमलोग बैठे रहेंगे." -प्रमोद यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.