मोतिहारी: पुलिस ने 72 घंटे के भीतर डकैती की कोशिश और हत्या के मामले में 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि गिरोह का सरगना समेत 5 अपराधी अभी भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस का निलंबित जवान निकला 'हाईवे लुटेरा गैंग' का सरगना
पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट में 18 जून को डकैती के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर छुपाकर रखे गए दो देसी कट्टा, 9 कारतूस और 12 बोर का एक बंदूक और 12 बोर की 5 गोली बरामद किया गया है.
वारदात में 9 बदमाश शामिल
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मधुबनीघाट के रहने वाले राजेंद्र सहनी के घर में पैसे रखे होने की जानकारी मिलने पर बदमाशों ने डकैती की कोशिश की. इस दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी और तीन लोग जख्मी हो गए थे. घटना में नौ अपराधी शामिल थे. जिनमें से चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि गिरोह के सरगना समेत अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम:
- पिपरा थाना क्षेत्र का हरिओम सहनी
- चिरैया थाना क्षेत्र का गेना सहनी
- चकिया थाना क्षेत्र का मुनटुन सहनी और उमाशंकर सहनी शामिल है.
क्या है मामला?
आपको बताएं कि 18 जून को मधुबनीघाट के रहने वाले प्लाइवुड व्यवसायी राजेंद्र सहनी के घर पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया था. खुद को पुलिस वाला बताकर अपराधी घरवालों की पिटाई करने लगे. इस दौरान अपराधी फायरिंग भी कर रहे थे. अपराधियों की गोली से नंदलाल सहनी की मौत हो गई और तीन लोग मारपीट में जख्मी हो गए थे. हालांकि इस दौरान अपराधी घर में लूटपाट करने में असफल रहे थे. घटना के बाद मौके से खोखा और छह जिंदा बम बरामद हुआ था.