मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र स्थित एक स्वर्णाभूषण दुकान से मई 2022 में लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की लूट हुई थी. इस लूटकांड में शामिल दो लूटेरों को पुलिस ने लूट के जेवरात और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लूटे गए 131 ग्राम स्वर्णाभूषण, दो किलो 883 ग्राम चांदी के आभूषण, एक किलो 39 ग्राम चरस, तीन मोबाइल और डकैती में प्रयोग किए गए बाइक को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें - Motihari News: चर्चित मिर्च व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ दो गिरफ्तार
STF के सहयोग से हुई गिरफ्तारी : इन लूटेरों की गिरफ्तारी पटना एसटीएफ के सहयोग से जिला पुलिस ने की है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. हालांकि, इस मामले में अबतक 17 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने दी.
''एसटीएफ पटना के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को चकिया के बाजार समिति के समीप गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से हथियार, मादक पदार्थ और लूट के जेवरात बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार और रवि कुमार है. मुकेश के ऊपर विभिन्न जिला के कई थानों में कुल 17 मामले दर्ज हैं.''- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चंपारण
लूटपाट के दौरान मारी थी गोली : बता दें कि विगत 25 मई 2022 को संध्या समय कार और बाइक से आए हथियार बंद अपराधियों ने चकिया स्थित देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स दुकान में जमकर लूटपाट मचाई थी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकान पर बैठे दुकानदार के दो पुत्रों सुधीर सर्राफ और पवन सर्राफ को गोली मार दी थी. जिनका इलाज होने के बाद दोनों भाई घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अपराधियों ने दुकान से 7 किलो सोना और 50 किलो चांदी समेत गल्ला में रखे रुपया लूट लिये थे.
करोड़ों की हुई थी लूट : चकिया थाना में आवेदन देते हुए लगभग 2 करोड़ 70 लाख के ज्वेलरी समेत नगद लूट की जानकारी दी गई थी. घटना को लेकर तत्कालीन एसपी ने एसआईटी का गठन किया था. वैज्ञानिक तरीके से जांच के दौरान पुलिस को हल्की लीड मिली. उसके बाद पुलिस ने विगत 30 मई को चार अपराधियों को लूट के कुछ ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया था. फिर 12 जून को दो अपराधियों को लूटे गए ज्वेलरी और लगभग 15 लाख रुपया के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अब तक 17 गिरफ्तार : इस मामले में अबतक 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ हीं लूटे गए 2 किलो 225 ग्राम सोना का ज्वेलरी, लगभग 15 किलो के चांदी का आभूषण, 14 लाख 60 हजार नगद और लूट के दौरान कार-बाइक बरामद किया जा चुका है.