मोतिहारी: हैदराबाद में मोतिहारी के एक मजदूर (Motihari Labour Died in Hyderabad) का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था. मृत युवक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फंदा से लटका देने का आरोप लगाया है. वह बिहार के मोतिहारी जिले का निवासी था. शव को मजदूर के घर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया हराज गांव भेजा दिया गया. शव के पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय के मजदूर की पश्चिम बंगाल में हत्या, शव घर पहुंचते ही मच गई चीख-पुकार
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप : पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया हराज गांव के युवक सुनील कुमार की मौत हैदराबाद में हो गयी थी. युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था. मृत युवक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फंदा से लटका देने का आरोप लगाया है. सुनील का शव पहुंचते ही उसके घर में कोहराम मच गया. मृतक के वृद्ध-पिता और उसकी पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है. वहीं मृतक के वृद्ध पिता रुपदेव बैठा गुमसुम होकर पुत्र के शव को निहारते रहे. मृतक का शव पहुंचने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था : मृतक सुनील कुमार अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. परिवार के कुल नौ सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेवारी मृतक के ऊपर थी. मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था. सुनील की मौत के बाद उसकी पत्नी, दो वर्षीय पुत्र किशन कुमार, पांच वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी एवं सात वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी को कौन देखेगा. सभी इसी बात की चर्चा कर रहे थे।
दुर्गा पूजा में गया था हैदराबाद : परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार का शव हैदराबाद स्थित उसकी कंपनी के समीप उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुनील के साथियों ने उसकी हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था. मृतक सुनील कुमार हाल हीं में दुर्गा पूजा के समय रोजी रोटी के तलाश में हैदराबाद गया था.
ये भी पढ़ें : जमुई के मजदूर की मुंबई में मौत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम