ETV Bharat / state

मोतिहारी में प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली, डीएम ने दिया जांच का आदेश

मोतिहारी के सबसे प्रतिष्ठित जिला स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर खुलकर पैसे की अवैध वसूली के बाद छात्र भड़के गये. छात्रों ने जमकर हंगामा (Protest In Jila School) किया. छात्रों का हंगामा इतना बढ़ा कि मामला डीएम तक पहुंच गया. मामले की जानकारी के बाद डीएम ने जांच का आदेश दिया है.

प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली
प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 11:02 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में मैट्रिक परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल परीक्षा और एडमिट कार्ड के नाम स्कूलों में खुलकर अवैध वसूली हो रही है. वहीं मोतिहारी के सबसे प्रतिष्ठित जिला स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली के बाद छात्र भड़के गये. छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्रों का हंगामा इतना बढ़ा कि मामला डीएम तक पहुंच गया. डीएम ने मामले में एसडीओ सदर और जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश (Motihari Dm Order Inquiry in Excess Fees Collection) दिया. इसी बीच हंगामे के बाद जिला स्कूल में छात्रों को पैसा वापस कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार के IG पीके दास ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन


इसी दौरान किसी अन्य काम से जिला स्कूल पहुंचे डीएम से छात्रों ने अवैध वसूली की शिकायत कर दी. छात्रों की शिकायत पर डीएम ने सदर एसडीओ और डीईओ स्कूल में तलब कर मामले में जांच का आदेश दे दिया. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीईओ ने छात्रों को समझा बुझकर शांत कराया.

इस दौरान एसडीओ के पहल पर छात्रों से अवैध रूप से वसूली गई राशि को प्रिसिंपल ने वापस लौटा दिया. हंगामा कर रहे छात्रों ने एसडीओ को बताया कि विद्यालय में नामांकन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि की वसूली की गई है. इसके बाद अब प्रैक्टिकल के नाम पर प्रति छात्र 500 रुपया और एडमिट कार्ड के लिए 50 रुपये की दर से वसूली की गई है.

वहीं मामले में छात्रों से अवैध रूप से वसूली के मामले में स्कूल प्रबंधन से भी जवाब मांगा है. स्कूल प्रबंधन के पक्ष के साथ छात्रों की शिकायत संबंधी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि मामले में जिले के कई विद्यालय प्रभारी पर कार्रवाई तय है.

ये भी पढ़ें-अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी CM का ऐलान- बिहार में 13 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी BJP

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में मैट्रिक परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल परीक्षा और एडमिट कार्ड के नाम स्कूलों में खुलकर अवैध वसूली हो रही है. वहीं मोतिहारी के सबसे प्रतिष्ठित जिला स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली के बाद छात्र भड़के गये. छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्रों का हंगामा इतना बढ़ा कि मामला डीएम तक पहुंच गया. डीएम ने मामले में एसडीओ सदर और जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश (Motihari Dm Order Inquiry in Excess Fees Collection) दिया. इसी बीच हंगामे के बाद जिला स्कूल में छात्रों को पैसा वापस कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार के IG पीके दास ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन


इसी दौरान किसी अन्य काम से जिला स्कूल पहुंचे डीएम से छात्रों ने अवैध वसूली की शिकायत कर दी. छात्रों की शिकायत पर डीएम ने सदर एसडीओ और डीईओ स्कूल में तलब कर मामले में जांच का आदेश दे दिया. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीईओ ने छात्रों को समझा बुझकर शांत कराया.

इस दौरान एसडीओ के पहल पर छात्रों से अवैध रूप से वसूली गई राशि को प्रिसिंपल ने वापस लौटा दिया. हंगामा कर रहे छात्रों ने एसडीओ को बताया कि विद्यालय में नामांकन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि की वसूली की गई है. इसके बाद अब प्रैक्टिकल के नाम पर प्रति छात्र 500 रुपया और एडमिट कार्ड के लिए 50 रुपये की दर से वसूली की गई है.

वहीं मामले में छात्रों से अवैध रूप से वसूली के मामले में स्कूल प्रबंधन से भी जवाब मांगा है. स्कूल प्रबंधन के पक्ष के साथ छात्रों की शिकायत संबंधी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि मामले में जिले के कई विद्यालय प्रभारी पर कार्रवाई तय है.

ये भी पढ़ें-अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी CM का ऐलान- बिहार में 13 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी BJP

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.