मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि में स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्लांट के व्यवस्थापक को कई निर्देश दिए. साथ हीं उन्होंने प्लांट के व्यवस्थापक को निर्बाध रुप से ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखने को कहा.
इसे भी पढ़ेः नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने निकले डीएम, मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांची
प्लांट के क्षमता व सुरक्षा का लिया जायजा
जिला के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में संचालित कोविड केयर सेंटर में निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करने को लेकर डीएम ने हरसिद्धि के ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने गैस प्लांट में ऑक्सीजन की क्षमता और उसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.डीएम ने गैस प्लांट के व्यवस्थापक को कोरोना वायरस को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन सप्लाई का निर्देश दिया. विशेष रुप से कोविड केयर सेंटर संचालित करने वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में सप्लाई करने के लिए प्लांट के व्यवस्थापक को कहा.
इस मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. ताकि कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज प्रभावित न हो.