ETV Bharat / state

मद्य निषेध टास्क फोर्स की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश - मोतीहारी में में मद्य निषेध टास्क फोर्स हुई बैठक

डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मद्य निषेध की टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने मद्य निषेध के केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

मोतीहारी
मोतीहारी
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:05 AM IST

मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मद्य निषेध की टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने मद्य निषेध के केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, जब्त शराब के विनष्टीकरण और जब्त गाड़ियों के नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने जब्त वाहनों के स्वामी का नाम अखबार में प्रकाशित कराने के लिए भी कहा.

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

लंबित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी
डीएम ने अनुमंडल पीजीआरओ के पास लंबित मद्य निषेध के सभी मामलों के निष्पादन के साथ ही राज्यसात के मामले में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मद्य निषेद के मामलों में कनविक्शन आवश्यक रूप से कराएं. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर शराब कारोबारियों को सजा दिलाएं.

यह भी पढ़ें: अररिया: रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को अनुमंडल पीजीआरओ के समस्याओं का निष्पादन करने और अनुमंडल पीजीआरओ के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. मद्य निषेध की टास्क फोर्स की बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, ढाका, अरेराज, पकड़ीदयाल, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मद्य निषेध की टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने मद्य निषेध के केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, जब्त शराब के विनष्टीकरण और जब्त गाड़ियों के नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने जब्त वाहनों के स्वामी का नाम अखबार में प्रकाशित कराने के लिए भी कहा.

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

लंबित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी
डीएम ने अनुमंडल पीजीआरओ के पास लंबित मद्य निषेध के सभी मामलों के निष्पादन के साथ ही राज्यसात के मामले में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मद्य निषेद के मामलों में कनविक्शन आवश्यक रूप से कराएं. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर शराब कारोबारियों को सजा दिलाएं.

यह भी पढ़ें: अररिया: रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को अनुमंडल पीजीआरओ के समस्याओं का निष्पादन करने और अनुमंडल पीजीआरओ के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. मद्य निषेध की टास्क फोर्स की बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, ढाका, अरेराज, पकड़ीदयाल, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.