मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बीती देर रात जिले के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीसीएचसी में भर्ती मरीजों का हाल जाना.
ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की ली जानकारी
जिलाधिकारी ने डीसीएचसी में ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के स्टॉक भी देखे. डीएम ने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों तथा मरीजों के परिजन उपचार के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों के परिजनों को आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक दवाएं और रेमडेसिविर उपलब्ध है. आप लोग धैर्य बनाकर रहें.
यह भी पढ़ें: BIHAR CORONA LIVE UPDATE: नालंदा DM की दूसरी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव
डीसीएचसी की सुरक्षा और सफाई पर जोर
निरीक्षण के दौरान मरीज के परिजनों ने जिलाधिकारी से कुछ शिकायतें कीं. डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को मरीजों के परिजनों की शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज सीरियस है, तो तुरंत उस मरीज को सदर अस्पताल स्थित डीसीएचसी भेजें.
डीएम ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी को दूर करने के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडल से 5 ऑक्सीजन फॉलो मीटर चकिया डीसीएचसी को उपलब्ध कराने का सिविल सर्जन को निर्देश दिए.
डीएम ने डीसीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की. उन्होंने अस्पातल की सुरक्षा एवं सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया.