ETV Bharat / state

मोतिहारी: आसमान से बरस रही है आफत, पूरा शहर हुआ पानी-पानी - तालाब

शहर के हर मुहल्ले पानी में डूबे हुए है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है. जाम हुए नालियों से पानी नहीं निकलने के कारण नगर परिषद मोटर से पानी खींचने का असफल प्रयास कर रही है.

सड़क
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:57 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में मॉनसून में हो रही देरी की वजह से किसान अपनी खेती को लेकर परेशान थे. वहीं आम लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे. लेकिन जब मॉनसून ने जिले में दस्तक दी तो स्थिति कुछ और ही हो गई. पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने पूरे मोतिहारी शहर को तालाब में बदल लिया है.

लोगों के घरों में भी घुसा पानी

शहर के हर मुहल्ले पानी में डूबे हुए है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है, जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के चांदमारी, बड़ा बरियारपुर, छोटा बरियारपुर, राजेंद्र नगर, मीना बजार, धर्म समाज रोड, भवानीपुर जिरात समेत शहर के सभी मुहल्ले पानी में डूबे हुए हैं. स्थानीय लोग नगर परिषद पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

संवाददाता ब्रजेश झा की रिपोर्ट.

नगर परिषद द्वारा मोटर से पानी खिंचने का असफल प्रयास

समाहरणालय परिसर में पानी भरा हुआ है. तो कई विभागों के कार्यालय पानी में डूबे हुए हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जिला स्कूल में लबालब पानी भरा हुआ है. हालांकि जाम हुए नालियों से पानी नहीं निकलने के कारण नगर परिषद मोटर से पानी खींचने का असफल प्रयास कर रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में मॉनसून में हो रही देरी की वजह से किसान अपनी खेती को लेकर परेशान थे. वहीं आम लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे. लेकिन जब मॉनसून ने जिले में दस्तक दी तो स्थिति कुछ और ही हो गई. पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने पूरे मोतिहारी शहर को तालाब में बदल लिया है.

लोगों के घरों में भी घुसा पानी

शहर के हर मुहल्ले पानी में डूबे हुए है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है, जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के चांदमारी, बड़ा बरियारपुर, छोटा बरियारपुर, राजेंद्र नगर, मीना बजार, धर्म समाज रोड, भवानीपुर जिरात समेत शहर के सभी मुहल्ले पानी में डूबे हुए हैं. स्थानीय लोग नगर परिषद पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

संवाददाता ब्रजेश झा की रिपोर्ट.

नगर परिषद द्वारा मोटर से पानी खिंचने का असफल प्रयास

समाहरणालय परिसर में पानी भरा हुआ है. तो कई विभागों के कार्यालय पानी में डूबे हुए हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जिला स्कूल में लबालब पानी भरा हुआ है. हालांकि जाम हुए नालियों से पानी नहीं निकलने के कारण नगर परिषद मोटर से पानी खींचने का असफल प्रयास कर रही है.

Intro:मोतिहारी।पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मोतिहारी शहर पानी-पानी हो गया है।शहर के हर मुहल्ले पानी में डूबे हुए है।पानी निकलने का कोई साधन नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है।


Body:पूर्वी चंपारण जिले में मॉनसून की हो रही देरी से किसान अपनी खेती को लेकर परेशान थे।तो आम लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे।लेकिन मॉनसून जब जिले में आया।तो आफत बनकर आया।लगातार एक समान हो रही बारिश ने पुरे मोतिहारी शहर को तालाब में बदल दिया है।आम लोगों का जनजीवन इस आसमानी आफत से अस्त व्यस्त हो गया है।लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।शहर की मुख्य सड़के पानी में डूबी हुई है।शहर के चांदमारी,बड़ा बरियारपुर,छोटा बरियारपुर,राजेंद्र नगर,मीना बजार,धर्म समाज रोड,भवानीपुर जिरात समेत शहर के सभी मुहल्ला पानी में डूबे हुए है।स्थानीय लोग नगर परिषद् पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।


Conclusion:समाहरणालय परिसर में पानी भरा हुआ है।तो कई विभागों के कार्यालय पानी में डूबे हुए हैं।सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जिला स्कूल में लबालब पानी भरा हुआ है।हालांकि इस जल प्रलय के बाद जाम हो चुके नालियों से पानी निकासी नहीं हो पाने के कारण मोटर से पानी खींचने का नगर परिषद् असफल प्रयास कर रही है।जो इस आसमान से बरस रहे आफत के सामने नाकाफी हीं साबित होगा।
बाईट....मो. आलम....स्थानीय...छाता लगाये हुए
बाईट.....धीरज कुमार...स्थानीय....काला जर्सी पहने
बाईट.....अभय सिंह....स्थानीय....हेमलेट पहने हुए
बाईट......पवन कुमार.....स्थानीय...आसमानी हाफ जर्सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.