पूर्वी चंपारण: भारतीय जनता पार्टी के मोतिहारी दक्षिणी मंडल का प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को प्रारंभ हुआ. पार्टी के जिला कार्यालय में शुरू हुए प्रशिक्षण वर्ग के पहले सत्र की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान ने किया और संचालन दक्षिणी मंडल के महामंत्री अमिताभ भार्गव ने किया.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
कार्यकर्ताओं का हुआ मार्गदर्शन
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के विषय 'इतिहास विकास' पर कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने मार्गदर्शन किया. वहीं दूसरे सत्र का विषय 'विचार परिवार' था. इस सत्र के प्रशिक्षक जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का वर्ग लिया. दूसरे सत्र की अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह उपमुख्य पार्षद रवि भूषण श्रीवास्तव ने किया.
तीन सत्रों में चला प्रशिक्षण वर्ग
प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे सत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने 'हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका' विषय पर अपने विचार रखे. प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन के अंतिम और चौथे सत्र में सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विषय पर पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.