मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला (Attack on Police team in Motihari) हुआ है. जिसमें एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल (Watchman seriously injured) हो गया है. घटना रविवार रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घटी है. जहां पुलिस को बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस और अवैध हथियार की नुमाइश करने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने तत्काल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- बेगूसराय में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी और थानेदार को पीटा
मोतिहारी में रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला: बताया जाता है कि गायघाट धनकी टोला स्थित एक घर पर बर्थ डे पार्टी मनाया जा रहा था. जिसमें मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा के दौरान जब बार बलाओं ने ठुमके लगाने शुरू किए तो वहां मौजूद युवक अपना आपा खो बैठे और बार बालाओं के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहराने लगे. इसकी जानकारी हरसिद्धि पुलिस को लगी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्वाला सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही युवकों ने कुर्सी व अन्य चीजों से पुलिट टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान चौकीदार को गंभीर चोट आई है. चौकीदार के अलावे थाना प्रभारी और अन्य सिपाही को भी हल्की चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाई है.
''बर्थडे पार्टी में ऑर्केस्ट्रा डांस में कुछ युवकों के पिस्टल लहराने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम के पहुंचने पर उन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा हैं. तीन को गिरफ्तार कर लाए हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.'' - ज्वाला सिंह, हरसिद्धि थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें:- पटना: ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर अपराधी को छुड़ाया, राइफल लूटने का प्रयास