मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव स्थित वार्ड नंबर 7 के रहने वाले जीतन साह की पत्नी और पुत्री गंडक नदी में डूब गईं. घटना गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना क्षेत्र में गंडक नदी पर बने पुल के पाया संख्या 13 के समीप की है. घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें - Motihari News: दो बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, दोस्तों संग पुलिया से छलांग लगाकर नहा रहे थे
मोतिहारी में मां-बेटी लापता : नदी में लापता महिला के पति जीतन साह ने बताया कि घटना बुधवार के दिन लगभग 3 बजे में घटी है. दोनों मां-बेटी स्नान करने गई थी. जहां दोनों डूब गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी. डुमरियाघाट और महमदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों जिला से एनडीआरएफ की टीम लापता मां-बेटी की तलाश नदी में कर रही है.
''मेरी 40 वर्षीया पत्नी बसंती देवी और 12 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी गंडक नदी में गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पुल के पाया संख्या 13 पर स्नान करने गई थी. बसंती स्नान करने के लिए नदी में उतरी, उसे पानी का अंदाजा नहीं हो सका और वह डूबने लगी. जिसे बचाने खुशी नदी में गई, तो वह भी डूब गई. घटना की जानकारी काफी देर से हुई. घटनास्थल के पास पहुंचकर काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका. तब पुलिस को आज घटना की जानकारी दी.''- जीतन साह, लापता महिला के पति
जितनी मुंह उतनी बात : हालांकि, इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. कुछ लोग बता रहे हैं कि बुधवार को घर में विवाद हुआ और महिला अपनी बेटी के साथ घर से निकल गई. जबकि कुछ लोग बता रहे हैं कि जब वह बाइक से महमदपुर की तरफ जा रहे थे तो देखा कि मां-बेटी दोनों ने छलांग लगा दिया.
''नदी में गोपालगंज के तरफ पानी है. इसलिए घटना उधर ही हुई है, लेकिन डुमरियाघाट थाना में महिला के पति ने आवेदन दिया है. गोपालगंज के महमदपुर और डुमरियाघाट की पुलिस पहुंची हुई है. एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. लापता महिला और उसकी बेटी की तलाश की जा रही है. थाना क्षेत्र अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.''- सत्येंद्र कुमार सिंह, चकिया डीएसपी