ETV Bharat / state

मोतिहारी में खौफनाक वारदात: मां-बेटे और बेटी की हत्या की, फिर बोरे में बंद कर शवों को झाड़ियों में फेंका - mother and two children dead body found

मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा में एक महिला और उसके दो बच्चों का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.

Suspicious death of mother and two children in Motihari
Suspicious death of mother and two children in Motihari
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:52 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. महिला के साथ उसके दोनों बच्चों का शव मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना के बाद मृतक महिला के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना: सैदपुर नहर से युवक का शव बरामद, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

ससुरालजनों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि आठ साल पहले धर्मशीला की शादी बहुआरा गांव का रहने वाला धर्मेंद्र भगत के साथ की गई थी. धर्मेंद्र भगत यूपी के देवरिया में कबाड़ी का धंधा करता है. घर पर उसकी पत्नी धर्मशीला देवी, छह साल की बेटी काजल कुमारी और चार साल का बेटा हिमांशु कुमार रहते हैं. धर्मेंद्र के पिता सुरेंद्र भगत घर पर बच्चों की देखभाल करते हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Katihar News: तालाब में मिला अधेड़ का शव, 2 दिन से थे लापता

भाई पहुंचा बहन के ससुराल
धर्मशीला देवी की प्रत्येक दिन अपने भाई नागेंद्र कुमार से बात होती थी. लेकिन शनिवार की सुबह में धर्मशीला का फोन नहीं आने पर नागेंद्र ने खुद फोन लगाया. लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. कई बार मोबाइल स्वीच ऑफ जाने के बाद नागेंद्र अपनी बहन के ससुराल पहुंचा. जहां बोरे में उसकी बहन, भगिनी और भगिना का शव मिला. उसके बाद उसने ग्रामीणों को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी.

हत्या का लगाया आरोप
बता दें कि मृतक महिला का मायका मधुबन थाना क्षेत्र में ही भगवानपुर गांव में है. मृतक महिला धर्मशीला के भाई नागेंद्र कुमार ने अपनी बहन के ससुर, जेठ और जेठानी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

'संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों का शव बरामद हुआ है. महिला और उसके दोनों बच्चों के शव के गले पर निशान है. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की गुत्थी सुलझ पाएगी. मृतक महिला के मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.' -नवीन चंद्र झा, एसपी

तालाब से मिला था शव
बता दें कि बिहार में शव मिलने की घटना आम हो गई है. वहीं बीते 12 जून को बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में भी एक तालाब से लापता युवक का शव पाया गया था. बता दें कि युवक बीते 9 जून से ही लापता था. उसकी पहचान गौराही गांव निवासी का मोहम्मद जस्लिम (22 वर्ष) के रूप में की गई है.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. महिला के साथ उसके दोनों बच्चों का शव मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना के बाद मृतक महिला के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना: सैदपुर नहर से युवक का शव बरामद, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

ससुरालजनों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि आठ साल पहले धर्मशीला की शादी बहुआरा गांव का रहने वाला धर्मेंद्र भगत के साथ की गई थी. धर्मेंद्र भगत यूपी के देवरिया में कबाड़ी का धंधा करता है. घर पर उसकी पत्नी धर्मशीला देवी, छह साल की बेटी काजल कुमारी और चार साल का बेटा हिमांशु कुमार रहते हैं. धर्मेंद्र के पिता सुरेंद्र भगत घर पर बच्चों की देखभाल करते हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Katihar News: तालाब में मिला अधेड़ का शव, 2 दिन से थे लापता

भाई पहुंचा बहन के ससुराल
धर्मशीला देवी की प्रत्येक दिन अपने भाई नागेंद्र कुमार से बात होती थी. लेकिन शनिवार की सुबह में धर्मशीला का फोन नहीं आने पर नागेंद्र ने खुद फोन लगाया. लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. कई बार मोबाइल स्वीच ऑफ जाने के बाद नागेंद्र अपनी बहन के ससुराल पहुंचा. जहां बोरे में उसकी बहन, भगिनी और भगिना का शव मिला. उसके बाद उसने ग्रामीणों को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी.

हत्या का लगाया आरोप
बता दें कि मृतक महिला का मायका मधुबन थाना क्षेत्र में ही भगवानपुर गांव में है. मृतक महिला धर्मशीला के भाई नागेंद्र कुमार ने अपनी बहन के ससुर, जेठ और जेठानी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

'संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों का शव बरामद हुआ है. महिला और उसके दोनों बच्चों के शव के गले पर निशान है. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की गुत्थी सुलझ पाएगी. मृतक महिला के मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.' -नवीन चंद्र झा, एसपी

तालाब से मिला था शव
बता दें कि बिहार में शव मिलने की घटना आम हो गई है. वहीं बीते 12 जून को बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में भी एक तालाब से लापता युवक का शव पाया गया था. बता दें कि युवक बीते 9 जून से ही लापता था. उसकी पहचान गौराही गांव निवासी का मोहम्मद जस्लिम (22 वर्ष) के रूप में की गई है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.