ETV Bharat / state

मोतिहारी : निगरानी टीम ने बेतिया नप के JE के घर की ली तलाशी

बेतिया नप में पदस्थापित कनीय अभियंता सुजय सुमन के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया स्थित पैतृक आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारा. सुजय सुमन पर विजलेंस कोर्ट में आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज है.

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:16 PM IST

JE के घर छापेमारी
JE के घर छापेमारी

मोतिहारी: निगरानी विभाग की टीम ने बेतिया नगर परिषद में पदस्थापित कनीय अभियंता सुजय सुमन के आवास पर छापा मारा. उनके पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा गया है. सुजय सुमन पर विजलेंस कोर्ट में आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज है. हालांकि निगरानी के डीएसपी मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम के हाथ कुछ खास नहीं लगा. सुजय सुमन के घर में ताला लगा था और उनके घर पर कोई रहता भी नहीं है.

सर्च वारंट के आधार पर पहुंची थी निगरानी टीम

निगरानी विभाग के डीएसपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि निगरानी कोर्ट से निर्गत सर्च वारंट के आधार पर जांच के लिए सुजय सुमन के घर आए थे. लेकिन घर में कपड़ा और कुछ फर्निचर रखे मिले. जिसकी सूची बनाई गई है. छापेमारी के बाद सुजय सुमन के चचेरे भाई उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि अचानक निगरानी की टीम आई. सुजय का घर खोलने के लिए कहा. कुछ कमरे का चाबी नहीं थी. जिसका ताला उनलोगों ने तुड़वाकर जांच किया. लेकिन निगरानी की टीम अपने साथ कुछ नहीं ले गई.

सुजय पर दर्ज है आय से अधिक संपत्ति का मामला

दरअसल सुजय सुमन के खिलाफ निगरानी विभाग में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने से संबंधित कांड संख्या 31/20 दर्ज है. जिस मामले में कोर्ट से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर निगरानी की टीम केसरिया पहुंची थी. केसरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में स्थित सुजय सुमन के घर की निगरानी की टीम ने तलाशी ली. सुजय सुमन के घर की तलाशी के दौरान केसरिया के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे. सुजय सुमन के घर की तलाशी के बाद निगरानी टीम लौट गई.

मोतिहारी: निगरानी विभाग की टीम ने बेतिया नगर परिषद में पदस्थापित कनीय अभियंता सुजय सुमन के आवास पर छापा मारा. उनके पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा गया है. सुजय सुमन पर विजलेंस कोर्ट में आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज है. हालांकि निगरानी के डीएसपी मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम के हाथ कुछ खास नहीं लगा. सुजय सुमन के घर में ताला लगा था और उनके घर पर कोई रहता भी नहीं है.

सर्च वारंट के आधार पर पहुंची थी निगरानी टीम

निगरानी विभाग के डीएसपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि निगरानी कोर्ट से निर्गत सर्च वारंट के आधार पर जांच के लिए सुजय सुमन के घर आए थे. लेकिन घर में कपड़ा और कुछ फर्निचर रखे मिले. जिसकी सूची बनाई गई है. छापेमारी के बाद सुजय सुमन के चचेरे भाई उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि अचानक निगरानी की टीम आई. सुजय का घर खोलने के लिए कहा. कुछ कमरे का चाबी नहीं थी. जिसका ताला उनलोगों ने तुड़वाकर जांच किया. लेकिन निगरानी की टीम अपने साथ कुछ नहीं ले गई.

सुजय पर दर्ज है आय से अधिक संपत्ति का मामला

दरअसल सुजय सुमन के खिलाफ निगरानी विभाग में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने से संबंधित कांड संख्या 31/20 दर्ज है. जिस मामले में कोर्ट से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर निगरानी की टीम केसरिया पहुंची थी. केसरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में स्थित सुजय सुमन के घर की निगरानी की टीम ने तलाशी ली. सुजय सुमन के घर की तलाशी के दौरान केसरिया के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे. सुजय सुमन के घर की तलाशी के बाद निगरानी टीम लौट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.