मोतिहारी : राज्य के विभिन्न जगहों पर बच्चा चोरी के अफवाह की हवा पूर्वी चंपारण जिला तक पहुंच चुकी है. जिला में बच्चा चोरी के अफवाह में एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो (mob lunching in motihari) गया. उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर युवक की जान ले ली. मृत युवक की पहचान रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के खरकटवा गांव का रहने वाला मेघू मुखिया के रूप (Youth Murder In Motihari) में हुई है. घटना पलनवा थाना क्षेत्र के कालिकापुर की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें - गोपालगंज में पति ने की पत्नी की पीट पीटकर हत्या, तीज व्रत की तैयारी कर रही थी महिला
बच्चा चोरी के आरोप में युवक की हत्या : बताया जाता है कि पलनवा थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव के वकील बैठा के घर में बीती रात कुछ अंजान युवकों ने प्रवेश किया. जिनके पास हथियार होने की बात भी बतायी जा रही है. इसी बीच कुछ आवाज होने पर घर में सोए लोगों ने अंजान युवकों को देख बच्चा चोर का शोर मचाया और एक युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने उस युवक को पीटते-पीटते मार डाला. वकील मियां ने बताया कि मृत युवक के पास से एक पिस्तौल,एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं : मृतक मेघू मुखिया पलनवा थाना क्षेत्र के खरकटवा गांव का बताया जाता है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर घटना को लेकर कोई पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. एसपी डॉ. कुमार आशीष और रक्सौल डीएसपी ने फोन नहीं उठाया. वहीं पलनवा थानाध्यक्ष का सरकारी नंबर स्वीच ऑफ आ रहा है. जिस कारण मृत मेघू मुखिया के साथ घटित घटना और कथित रुप से बरामद सामान के संबंध में जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है.