पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के हरसिद्धि थाना (Harsiddhi Police Station) क्षेत्र स्थित मठ लोहियार चौक (Math Lohiar Chowk) से विगत शनिवार से लापता पत्रकार (Missing Journalist) मनीष कुमार (Manish Kumar) का मंगलवार को शव बरामद हुआ. मठलोहियार गद्दी टोला के समीप पानी भरे चंवर से पत्रकार का शव बरामद (Journalist Body Recovered) किया गया है.
यह भी पढ़ें - जगदानंद सिंह के सवाल पर भड़के तेजप्रताप, पत्रकारों से कहा- आप लोगों के खिलाफ PIL करेंगे
मृतक पत्रकार मनीष कुमार एक निजी चैनल के अनुमंडलीय संवाददाता थे और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहा गांव के रहने वाले थे. उनके पिता संजय सिंह स्थानीय अखबार निकालते हैं. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. साथ ही दो स्थानीय पत्रकारों को इस हत्याकांड में दो दिन पूर्व ही पुलिस ने कस्टडी में लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपने धान की खेत में खाद छिड़क रहे थे. उसी दौरान खेत में मृतक का जूता और मोजा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंची और शव की खोज शुरू हुई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया है.
शव की पहचान मनीष कुमार के रूप होने के बाद आसपास के लोगों के साथ पत्रकारों की भीड़ भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन की तैनाती कर दी गई. मृतक मनीष सिंह के पिता संजय सिंह एसपी को बुलाने पर अड़े थे. बाद में समझा-बुझाकर मृतक का शव थाने पर लाया गया. फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पत्रकार मनीष के लापता होने के बाद उनके पिता संजय सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दो स्थानीय पत्रकार अमरेंद्र कुमार और असजद आलम समेत 13 लोगों को नामजद किया था. बाद में वीडियो फुटेज खंगालने पर दोनों नामजद पत्रकार मनीष के साथ दिखे थे. जबकि मनीष का बैग अमरेंद्र के घर से बरामद हुआ था. पुलिस के अनुसार जिस दिन मनीष कुमार लापता हुए थे. उसी दिन उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें - कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार और पुलिस का सरकार कराए 50 लाख का बीमा: मांझी