पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पंचायत चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान कल्याणपुर प्रखंड के एक बूथ पर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया. उपद्रवियों ने ईवीएम (EVM) के चार कंट्रोल यूनिट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों की रायफल को छीनने की भी कोशिश की. जानकारी मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने बूथ संख्या 273 पर पुनर्मतदान की अनुशंसा चुनाव आयोग से की है.
यह भी पढ़ें - किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
बताया जाता है कि कल्याणपुर प्रखंड के पिपराखेम पंचायत के पिपरा मध्य विद्यालय पर बने बूथ संख्या 273 पर शुरू में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी. उसके बाद लगभग एक सौ उपद्रवी बूथ पर आए और मारपीट करने लगे. साथ ही उपद्रवियों ने चार ईवीएम के चार कंट्रोल यूनिट को भी तोड़ दिया. बूथ पर रखी कुर्सियों को उपद्रवियों ने तोड़ डाला. उपद्रवियों की मारपीट में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. उपद्रवियों ने महिला सिपाही प्रिया कुमारी की रायफल छीनने की कोशिश की.
इस मारपीट की घटना के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, बूथ पर हंगामा होने की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उपद्रवियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब तक पुलिस ने किसी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं किया है.
बात दें कि दोनो प्रखंडों के कुछ बूथ पर देर शाम तक मतदान हुआ. शाम सात बजे तक हुए मतदान के कारण मतदान प्रतिशत काफी बढ़ गया है. दोनो प्रखंडों में कुल 75.52 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के कल्याणपुर प्रखंड में एक बूथ पर उप्रद्रवियों ने चार ईवीएम मशीन के कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस कारण जिला प्रशासन ने कल्याणपुर स्थित पिपराखेम पंचायत के बूथ संख्या 273 पर पुनर्मतदान की अनुशंसा चुनाव आयोग से की है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी