मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली सिकरहना नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर जलभरी के लिए कलश यात्रा में शामिल होने के लिए नदी के किनारे गया था. तभी नदी के गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तब लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. थोड़ी देर बात लड़के का शव पानी की सतह पर आ गया. लोगों ने उसके शव को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें - OMG ! 40 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टर भी हैरान, ऑपरेशन से निकाला
बताया जाता है कि पकड़ीदयाल के बड़का बाजार ओम शिव शक्ति हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलबोझी के लिए शोभायात्रा निकली थी. शोभायात्रा सिकरहना नदी के घाट पर गई थी. रवि भी शोभायात्रा में शामिल था. जहां जलबोझी के दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया. शुरू में लोगों को लगा कि युवक जिंदा है उसे अस्पताल लेकर गए जहां पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी में रवि की तलाश शुरु की. काफी देर के बाद रवि का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर रवि के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP