ETV Bharat / state

Bihar Politics: '2024 में समाप्त हो जाएगी बीजेपी, जीतेगा INDIA'- मंत्री रत्नेश सदा - मंत्री रत्नेश सदा

मोतिहारी में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा को सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी साफ हो जाएगी. मंत्री ने कहा कि इंडिया जीतेगा और बीजेपी समाप्त होगी. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री रत्नेश सदा
मंत्री रत्नेश सदा
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:26 AM IST

मंत्री रत्नेश सदा

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर बिहार महादलित राजनैतिक चेतना सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया. जिसका उद्घाटन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने की. कार्यक्रम में मंत्री रत्नेश सदा को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Minister Ratnesh Sada को CM नीतीश ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस जिले का बनाया प्रभारी मंत्री

मंत्री रत्नेश सदा को किया गया सम्मानित: सम्मेलन के माध्यम से मंत्री समेत अन्य जदयू नेताओं ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील की. साथ ही मंत्री रत्नेश सदा ने राज्य सरकार द्वारा एससी एसटी के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा राज्य में एससी एसटी अत्याचार अधिनियम में कन्विक्शन रेट काफी कम रहने पर मंत्री रत्नेश सदा ने अपनी सफाई दी. साथ हीं उन्होंने वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हारने का दावा किया.

विभाग में हुआ काफी सुधार: अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने बताया कि एससी एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ित को मुआवजा राशि सरकार के प्रावधान के अनुसार मिलता है. मुआवजा देर से मिलने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन मेरे द्वारा एससी एसटी कल्याण विभाग का पद संभालने के बाद सुधार आया है. इसका ताजा उदाहरण है- 'एक विकास मित्र का हत्या हुआ था. दो दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आश्रित के खाते में मुआवजा राशि भेज दिया गया.'

"एससी एसटी अत्याचार से संबंधित प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहली किस्त की राशि पीड़ित को मिल जाती है. लेकिन बाद के दिनों में दूसरी किस्त की राशि मिलने के पूर्व हीं मामले में समझौता हो जाता है. जिस कारण पीड़ित को बाद की किस्त नहीं मिल पाती है. 2024 में इंडिया जीतेगा और बीजेपी समाप्त होगी "- रत्नेश सदा, मंत्री, एससी एसटी कल्याण विभाग

निर्धारित समय में पुलिस द्वारा पर्यवेक्षण रिपोर्ट कोर्ट में नहीं सौंपे जाने के संबंधित सवाल पूछे जाने पर मंत्री रत्नेश सदा ने पत्रकारों से ऐसे मामलों की जानकारी देने की बात कही और कहा कि अगर इस तरह के मामले आपके संज्ञान में हो तो हमें बताएंस उसे हम देखेंगे. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि बीजेपी साफ होगा. इंडिया जीतेगा और बीजेपी समाप्त होगा.

पहली बार मोतिहारी पहुंचे थे रत्नेश सदा: मंत्री बनने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा को कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. सम्मेलन में जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद और पूर्व एमएलसी सतीश कुमार समेत कई पार्टी नेता उपस्थित थे. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजूट होकर 2024 चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.

मंत्री रत्नेश सदा

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर बिहार महादलित राजनैतिक चेतना सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया. जिसका उद्घाटन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने की. कार्यक्रम में मंत्री रत्नेश सदा को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Minister Ratnesh Sada को CM नीतीश ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस जिले का बनाया प्रभारी मंत्री

मंत्री रत्नेश सदा को किया गया सम्मानित: सम्मेलन के माध्यम से मंत्री समेत अन्य जदयू नेताओं ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील की. साथ ही मंत्री रत्नेश सदा ने राज्य सरकार द्वारा एससी एसटी के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा राज्य में एससी एसटी अत्याचार अधिनियम में कन्विक्शन रेट काफी कम रहने पर मंत्री रत्नेश सदा ने अपनी सफाई दी. साथ हीं उन्होंने वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हारने का दावा किया.

विभाग में हुआ काफी सुधार: अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने बताया कि एससी एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ित को मुआवजा राशि सरकार के प्रावधान के अनुसार मिलता है. मुआवजा देर से मिलने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन मेरे द्वारा एससी एसटी कल्याण विभाग का पद संभालने के बाद सुधार आया है. इसका ताजा उदाहरण है- 'एक विकास मित्र का हत्या हुआ था. दो दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आश्रित के खाते में मुआवजा राशि भेज दिया गया.'

"एससी एसटी अत्याचार से संबंधित प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहली किस्त की राशि पीड़ित को मिल जाती है. लेकिन बाद के दिनों में दूसरी किस्त की राशि मिलने के पूर्व हीं मामले में समझौता हो जाता है. जिस कारण पीड़ित को बाद की किस्त नहीं मिल पाती है. 2024 में इंडिया जीतेगा और बीजेपी समाप्त होगी "- रत्नेश सदा, मंत्री, एससी एसटी कल्याण विभाग

निर्धारित समय में पुलिस द्वारा पर्यवेक्षण रिपोर्ट कोर्ट में नहीं सौंपे जाने के संबंधित सवाल पूछे जाने पर मंत्री रत्नेश सदा ने पत्रकारों से ऐसे मामलों की जानकारी देने की बात कही और कहा कि अगर इस तरह के मामले आपके संज्ञान में हो तो हमें बताएंस उसे हम देखेंगे. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि बीजेपी साफ होगा. इंडिया जीतेगा और बीजेपी समाप्त होगा.

पहली बार मोतिहारी पहुंचे थे रत्नेश सदा: मंत्री बनने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा को कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. सम्मेलन में जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद और पूर्व एमएलसी सतीश कुमार समेत कई पार्टी नेता उपस्थित थे. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजूट होकर 2024 चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.